Devoleena Bhattacharjee Not Engaged: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने बिग बॉस (Bigg Boss 15) से बाहर आते ही फैंस को चौंका दिया था. उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक गुड न्यूज दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने एक्टर विशाल सिंह (Vishal Singh) के साथ सगाई कर ली है. दोनों ने सोशल मीडिया पर प्रपोज करते हुए वीडियो और तस्वीरें शेयर की थीं. देवोलीना और विशाल की सगाई की तस्वीरें देखकर फैंस बेहद खुश हो गए थे. इतना ही नहीं फोटोज में देवोलीना अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते हुए भी नजर आईं थीं. मगर अब इन वायरल तस्वीरों के पीछे की सच्चाई सामने आ गई है. देवोलीना और विशाल की सगाई नहीं हुई है. ये बात दोनों ने सोशल मीडिया पर अब बता दी हैं.

Continues below advertisement

देवोलीना और विशाल दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने साथ में सीरियल साथ निभाना साथिया में काम किया है. जिसमें विशाल देवो के देवर जिगर मोदी के किरदार में नजर आते थे. देवोलीना और विशाल की सगाई नहीं हुई है. दोनों एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए हैं. ये बात जानकर उनके फैंस का दिल टूट गया है.

Watch: Bharti Singh के पति Haarsh Limbachiyaa की वजह से उनके घर नहीं टिकती है कोई मेड, कॉमेडियन बोलीं- ये शैतान है...

Continues below advertisement

म्यूजिक वीडियो में साथ में आएंगे नजरदेवोलीना और विशाल ने वीडियो शेयर करके अपने म्यूजिक वीडियो की जानकारी दी है. देवोलीना ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये एक स्पेशल अनाउंसमेंट है. आखिरकार हम एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए हैं. आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया. देवोलीना और विशाल ने वीडियो में बताया कि उनका ये म्यूजिक वीडियो रिलेशनशिप, सगाई, शादी पर है. विशाल ने फैंस से कहा कि जब भी कभी ऐसा होगा तो हम आपको जरुर बताएंगे. देवोलीना मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं.

Watch: 'सबकी बारातें आईं डोली तू भी लाना ...'गाना गाते हुए दुल्हन बनकर ये कहां चल दीं Amrapali Dubey ?

विशाल ने बिग बॉस में दिया था देवोलीना का साथआपको बता दें बिग बॉस 15 में देवोलीना को सपोर्ट करने के लिए उनके दोस्त विशाल सिंह घर के अंदर आए थे. विशाल के बिग बॉस के घर के अंदर आने के बाद से दोनों के डेट करने की खबरें सामने आने लगी थीं. इसी वजह से जब दोनों ने प्रपोजल की वीडियो और फोटोज शेयर की तो सभी ने इसे सच मान लिया था.