Amrapali Dubey Instagram Video: आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी सिनेमा की जान मानी जाती हैं. आम्रपाली दुबे ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है. भोजपुरी क्ववीन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है. आम्रपाली दुबे के चाहने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जो कि खूब वायरल हुआ है.


दरअसल, आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर कुछ ही देर पहले एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आम्रपाली दुबे दुल्हन का जोड़ा पहने नजर आ रही हैं. वीडियो में आम्रापाली ब्राइडल लुक में उर्मिला मारतोंडकर के आइकॉनिक सॉन्ग "सबकी बारातें आई ड़ोली तू भी लाना" गाने पर चेहरा मटकाते नजर आ रही हैं. वीडियो में आम्रपाली गाड़ी के अंदर बैठकर कहीं जाती हुई लग रही हैं. ऐसा लगता है मानो आम्रपाली ने ये ब्राइडल लुक अपने किसी शूट के लिए लिया हो.


आम्रापाली दुबे का यह वी़डियो चंद घंटों में इंटरनेट की तरह वायरल हो चुका है. ब्राइडल लुक वाले आम्रपाली के इस वीडियो पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर कुछ ही देर में हजारों लाइक मिल चुके हैं. आम्रपाली दुबे आएदिन सोशल मीडिया पर अपनी नई-नई रील शेयर करती रहती हैं. 






 बता दें कि आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा से पहले नेशनल टीवी पर भी नज़र आ चुकी हैं. आम्रपाली सात फेरे, मेरा नाम करेगी रोशन, रहना है तेरी पलकों की छांव में जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे ने निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी से पहला कदम रखा था.


जब Sushant Singh Rajput के लिए Ankita Lokhande ने छोड़ दिए थे हैप्पी न्यू ईयर, बाजीराव मस्तानी जैसी बड़ी फिल्मों के ऑफर ...


MS Dhoni Novel Atharva The Origin : नई पारी खेलने को तैयार MS Dhoni अब बनेंगे योद्धा, रिलीज़ हुआ ग्राफिक नॉवेल का फर्स्ट लुक