TV Celebs Luxury Cars:  बॉलीवुड हो या टावी एक्टर्स सभी की ग्लैमरस लाइफ फैंस को काफी अट्रैक्ट करती है. हर किसी को सेलेब्स की लग्जरी लाइफ जानने के लिए काफी एक्साइटमेंट रहती है. वहीं टीवी जगत ये स्टार्स भी अपने टीवी सीरियल्स से मोटी फीस वसूलने के साथ ही शानदार लाइफ जीते हैं. चलिए आज यहां जानते हैं इन टीवी स्टार्स के पास कौन-कौन सी लग्जरी गाड़ियां हैं.


जैस्मिन भसीन
जैस्मिन भसीन टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. जैस्मिन के पास स्पार्कली ब्लू मर्सिडीज-बेंज जीएलसी जैसी शानदार गाड़ी है. एक्ट्रेस की इस लग्जरी कार की कीमत 67.99 लाख रुपये है.  इसके अलावा उनके पास एक ऑडी Q7 और एक होंडा सिटी भी है.


अशनूर कौर
अशनूर कौर भी टीवी जगत का फेमस चेहरा हैं. अशनूर ने महज 18 साल की उम्र में, मई में बीएमडब्ल्यू एक्स3 खरीदी थी. इसकी कीमत 67.90 लाख रुपये बताई जाती है. इस कार को खरीदने के साथ अशनूर ने हाई-एंड कार खरीदने का अपना सपना पूरा किया था.


तेजस्वी प्रकाश
बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश ने अप्रैल में अपने लिए ऑडी Q7 खरीदी थी. इस कार की कीमत 90 लाख रुपये थी. एक्ट्रेस अक्सर अपनी इस एक्सपेंसिव गाड़ी में राइड करती स्पॉट की जाती हैं.


रुपाली गांगुली
रूपाली गांगुली टीवी की सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. रूपाली अक्सर अपने पति के साथ लॉन्ग ड्राइव एंजॉय करती हैं. उनकी पसंद 14.15 लाख रुपये की ब्राइट रेड महिंद्रा थार थी. हालांकि वह ज्यादा महंगी गाड़ी ले सकती थी लेकिन इंडियन प्रॉडक्ट के लिए उनकी प्रिफरेंस ने उन्हें ये चुनने के लिए इंस्पायर किया.


अवनीत कौर
अवनीत कौर ने कम उम्र में काफी फेम हासिल कर लिया है. हाल ही में अवनीत ने टीकू वेड्स शेरू से बॉलीवुड में भी डेब्यू किया है. एक्ट्रेस ने फरवरी में एक व्हाइट रेंज रोवर वेलार खरीदी थी. इस गाड़ी की एक्स्पेक्टेड कीमत 87 लाख रुपये है.


करण कुंद्रा
करण कुंद्रा के कार कलेक्शन में जीप रैंगलर रूबिकॉन शामिल है. इसकी कीमत 60.35 लाख रुपये है और ये दमदार एसयूवी उनके सोशल मीडिया फीड पर रेग्यूलरली दिखाई देती है. इसके अलावा, कथित तौर पर उनके पास एक मिनी कूपर, रेंज रोवर और फोर्ड एंडेवर भी है.


ये भी पढ़ें:-Kartik Aaryan On Satyaprem Ki Katha: 'मुझे लोगों को हंसाने से ज्यादा रुलाना पसंद है', जानिए क्यों कार्तिक आर्यन ने कही ये बात