Television Celebs: टीवी इंड्रस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होनें टेलिविजन के दुनिया में आने से पहले काफी स्ट्रगल किया. रुपाली गांगुली से लेकर जैस्मीन भसीन तक ने काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा. इस बारे में कई मशहूर हस्तियों ने कई इंटरव्यू में खुलकर बात की है. इस आर्टिकल में चलिए जानते हैं.


अविका गौर


बालिका वधू फेम अविका गौर को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. वह खुद को देखते हुए शीशे के सामने टूट भी गई थीं. अभिनेत्री ने अपने वजन घटाने के सफर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “मेरे बढ़ते वजन को लेकर मै काफी परेशान थीं, इस वजह से मैने काफी चीजों का सामना करना पड़ा, जिस वजह से मै चिड़चिड़ा महसूस करती थीं”.


रूपाली गांगुली


अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू के दौरान स्ट्रगल के मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने फैंस के साथ शेयक किया, "मुझे थायराइड की गंभीर समस्या थी, मुझे कुछ समस्याएं थीं, और मैंने कई डॉक्टरों से परामर्श किया. मेरा बेटा मेरे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है.


जैस्मिन भसीन


अगर आपको बिग बॉस 14 याद है, तो आपको जैस्मीन भसीन को भी काम न मिल पाने और निराश होने के अपने संघर्ष को शेयर करते हुए याद होगा. उन्होनें सुसाइड को लेकर भी शेयर किया था क्योंकि उनको लगा था कि बेरोजगार होने के बजाय यह उनके लिए बेहतर ऑप्शन है.


सृति झा


सृति झा अपने कई किरदारों के लिए प्रसिद्ध हैं. मुंबई में ऐसे ही एक कार्यक्रम में सृति ने अपनी कहानी सुनाई - एक रोमांटिक एसेक्सुअल का कन्फेशन. कविता की एक पंक्ति में लिखा है, आप सभी तितलियों को महसूस कर सकते हैं और आपका दिल किसी के लिए धड़कता है और फिर भी ऐसा नहीं करना चाहता.


सुमोना चक्रवर्ती


एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, सुमोना चक्रवर्ती ने 2011 से एंडोमेट्रियोसिस से जूझने के बारे में खुलासा किया. उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ सालों से स्टेज IV में हूं. खान-पान की अच्छी आदत, व्यायाम और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कोई तनाव न होना मेरी सेहत की कुंजी है”.


इस लिस्ट में रुबिना दिलैक, निमरित कौर अहलूवालिया, अंकिता लोखंडे, रश्मी देसाई, काम्या पंजाबी और अन्य के नाम भी शामिल हैं.


 


यह भी पढ़ें: Independence day special: भारतीय सेना पर तो कभी स्वतंत्रता सेनानियों पर, देशभक्ति जगाने वाले इन टॉप 5 सीरियल्स को भूले नहीं होंगे आप