Rupali Ganguly On Son Rudransh Verma: छोटे पर्दे की दिग्गज एक्ट्रेस की बात की जाए तो रुपाली गांगुली का नाम टॉप पर शामिल होगा. टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) के जरिए रुपाली गांगुली ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. 'अनुपमा' को लेकर अक्सर रुपाली गांगुली का सुर्खियां बटोरती रहती हैं. लेकिन फिलहाल रुपाली का नाम अपने बेटे रुद्रांस वर्मा के जन्म को लेकर चर्चा में बना हुआ है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने खुलासा किया है कि वह अपने बेटे के जन्म के दौरान एक सफल मां नहीं बन सकी, क्योंकि वह उसे ब्रेस्ट फीडिंग नहीं करा पाई थीं. 


बेटे को लेकर रुपाली गांगुली ने कही ये बात


हाल ही में रुपाली गांगुली ने ई टाइम्स से खास बातचीत की है. इस दौरान रुपाली गांगुली ने अपने लाइफ के उस समय को याद किया है. जो उनके लिए बेहद कठिन साबित हुआ. साल 2013 में रुपाली गांगुली ने बिजनेस मैन अश्विन वर्मा के साथ शादी के सात फेरे लिए और शादी के दो साल बाद यानी 2015 में उन्होंने बेटे रुद्रांस को जन्म दिया. रुपाली गांगुली ने बताया है कि- 'प्रेग्नेंसी का पीरियड मेरे लिए बेहद कठिन रहा. थाइरॉइड से पीड़ित होने की वजह से मुझे काफी समस्या हो रहीं थीं, उस वक्त मेरा लक्ष्य सिर्फ मां बनना था.


लेकिन बेटे को जन्म देने के बाद मैं अपने बेटे को दूध नहीं पिला पाई. हमारे समाज में एक मां के लिए ये लम्हा बेहद खास माना जाता है. लेकिन उस वक्त यकीनन मैंने खुद को ही मार दिया था. इतना ही नहीं लोगों के तमाम तानों ने भी मेरा हाल बेहाल कर दिया था. मुझे आज भी इस बात का अफसोस होता है कि मैं एक सफल मां नहीं बन सकी. बढ़ते वजन और शारीरिक समस्याओं से मुझे जूझना पड़ा. बेटे का जन्म मेरे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं हैं.' 






'अनुपमा' बन रुपाली ने जीता सबका दिल


टीवी सीरियल अनुमपा'(Anupamaa) के जरिए रुपाली गांगुली ने अपनी खास पहचान बनाई है. जिसके चलते देश के हर घर में 'अनुपमा' टीवी सीरियल को बेहद पसंद किया जाता है. साथ ही रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की कमाल की एक्टिंग की भी फैंस काफी तारीफ करते हैं. 


यह भी पढें- Shah Rukh Khan At NMACC: अंबानी के इवेंट को पठान ने किया हाईजैक, शाहरुख खान ने 'झूमे जो पठान' पर डांस कर लगाई आग