स्टार प्लस का शो अनुपमा पिछले पांच सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. जब ये शो शुरू हुआ था और जिन कलाकारों ने काम किया उन्हें जमकर पॉपुलैरिटी मिली. आलम ये थी कि को-एक्टर्स एक दूसरे से जलने लगे. इस आर्टिकल में हम ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अनुपमा से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी.

लेकिन, पॉपुलर होने का खामियाजा भी एक्टर को भुगतना पड़ गया.ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अनुपमा के बेटे सागर की भूमिका निभाने वाले पारस कलनावत हैं. कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में पारस ने दावा किया था कि उन्हें इतना फेम मिला कि को-स्टार्स जलने लग गए.

पारस ने तोड़ा था कॉन्ट्रैक्ट

अनुपमा छोड़ने के बाद पारस ने कई बड़े खुलासे किए थे. रिपोर्ट के अनुसार पारस ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया था, जिसकी वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था. दरअसल, पारस उस दौरान झलक दिखला जा में काम करने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में राजन शाही ने पारस को शो छोड़ने के लिए कह दिया.

अनुपमा की वजह से बढ़े फॉलोवर्स

शो छोड़ने के बाद पारस ने मीडिया का सामने मेकर्स को लेकर कई तरह की बातें कहीं. पारस ने ये भी कहा कि अनुपमा से मिली पॉपुलैरिटी की वजह से ही सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स भी बढ़े. पारस ही अनुपमा के पहले ऐसे कलाकार हैं जिनके इंस्टाग्राम पर वन मिलियन फॉलोअर्स सबसे तेजी से पूरे हुए थे.

पिता का हुआ था निधन

पारस ने बताया था कि उनकी पॉपुलैरिटी की वजह से लोग सेट पर उनसे ढंग से बात तक नहीं करते थे. उनके सीन्स काट दिए जाते थे. सेट पर लोगों का व्यवहार उनके प्रति बदल रहा था. एक्टर ने कहा कि मेरे पिता का निधन हुआ था, उस दौरान लोग मुझे ताने मारा करते थे.किसी को ये बात हजम नहीं हो रही थी कि मुझे इतनी पॉपुलैरिटी क्यों मिल रही है. उसके बाद मुझे शो से निकाल दिया गया, जबकि मेकर्स को मैं पहले ही झलक दिखला जा के बारे में बता चुका था.

ये भी पढ़ें:- Criminal Justice 4 के लिए पंकज त्रिपाठी ने वसूली डबल फीस? जानें- कितने करोड़ किए चार्ज