Rubina Dilaik On Accident: पॉपुलर सेलिब्रिटी जोड़ी अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक शोबिज की दुनिया के जाने-माने और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. अभिनव ने 10 जून को ट्वीट कर रुबीना दिलैक के कार एक्सीडेंट की खबर दी थी. अभिनव ने एक्सीडेंट प्लेस की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था,  “हमारे साथ हुआ, आपके साथ हो सकता है. ट्रैफिक लाइट जंप करने वाले फोन पर बेवकूफों से सावधान रहें. उन्होंने मुंबई पुलिस से भी अपील करते हुए एक्शन लेने के लिए कहा था.


इस बीच, मुंबई पुलिस ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "घटना की सूचना वहां के नजदीकी पुलिस थाने को दें." वहीं अब खुद रूबीना ने नोट शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है.


रुबीना दिलैक ने शेयर किया अपना हेल्थ अपडेट
कुछ घंटे पहले रुबीना दिलैक ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए लिखा, "प्रभाव के कारण मेरे सिर और पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी, इसलिए सदमे की स्थिति में थी. लेकिन हमने मेडिकल टेस्ट कराया, सब कुछ ठीक है... लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है, लेकिन नुकसान हुआ है! मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि हमारी अपनी सुरक्षा के लिए सड़क नियमों पर ध्यान दें!"



रुबीना ने जैसे ही यह ट्वीट किया फैंस और दोस्तों ने एक्ट्रेस पर प्यार की बौछार की और उनके जल्द ठीक होने की कामना भी की.


रुबीना दिलैक की प्रोफेशनल लाइफ
रुबीना दिलैक ने अपने करियर की शुरुआत एक पॉपुलर डेली सोप ‘छोटी बहू’ से की थी, लेकिन अपने शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ के साथ उन्हें घर-घर पहचान मिली. उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस 14 में देखा गया था और उन्होंने सीजन की ट्रॉफी भी जीती थी. उन्हें ‘अर्ध’ नाम की एक फिल्म में राजपाल यादव के साथ भी देखा गया था, जिसका प्रीमियर पिछले साल 10 जून को Zee5 पर हुआ था.


इनके अलावा एक्ट्रेस ने रोहित शेट्टी के हिट स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में हिस्सा लिया था और फाइनलिस्ट में से एक बन थीं. इस शो के बाद, रुबीना को पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 10’ के मंच पर अपने अमेजिंग डांस मूव्स से आग लगाई थी.


ये भी पढ़ें: -बी-ग्रेड एक्ट्रेस कहे जाने से परेशान थीं मेघना नायडू, बॉलीवुड पार्टियों में जाना कर दिया था बंद