श्वेता तिवारी टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कसौटी जिंदगी की सीरियल में प्रेरणा के किरदार से घर-घर पहचान बनाई थी. आज श्वेता अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग की वजह से दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में टेलीविजन इंडस्ट्री में शूटिंग शेड्यूल के एक्सपीरियंस को शेयर किया. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने डेली सोप की शूटिंग के दौरान लगातार 72 घंटे की शिफ्ट भी की बै. श्वेता ने एकता कपूर की मेहनत और लगन की भी तारीफ की और बताया कि वह भी सो नहीं पाती थीं!
30 दिन के महीने में 45 दिन की सैलरी मिलती थीदरअसल भारती टीवी के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक पॉडकास्ट में, श्वेता तिवारी ने अपनी थका देने वाली शिफ्ट को लेकर बात की. श्वेता तिवारी ने बताया कि उन्होंने लगातार 72 घंटे की शूटिंग की है और उन्हें 30 दिन वाले महीने में 45 दिन की तनख्वाह मिलती थी.
श्वेता ने कहा, “हम लोग पूरी इंडस्ट्री में मशहूर हैं कि कोई सोता नहीं था. मैं 72 घंटे शूटिंग करती थी. 30 दिन का महीना होता है, मेरे क 45 दिन का चेक मिलता था. सुबह 7 से शाम के 7 तक एक होता था, शाम 7 से अगले दिन सुबह 7 तक दो होते थे.”
श्वेता तिवारी ने एकता कपूर के डेडीकेशन की तारीफ कीश्वेता ने इंटरव्यू के दौरान टीवी की महारानी एकता कपूर के डेडिकेशन और कमिटमेंट की भी सराहना की और कहा कि सिर्फ़ कलाकारों का ही इतना बिजी शेड्यूल नहीं था. 22 शो संभालते हुए एकता शायद ही कभी सोती थीं और हमेशा तुरंत कॉल का जवाब देने के लिए अवेलेबल रहती थीं.
श्वेता ने कहा, "सिर्फ़ हम एक्टर्स ही नहीं थे जो इस तरह काम करते थे, एकता भी ऐसा करती थीं. एकता सोती नहीं थीं. उनके 22 शो चल रहे थे. जब भी आप उन्हें फ़ोन करते, वह सिर्फ़ एक रिंग में जवाब दे देतीं. वह सब कुछ डिटेल से समझाती थीं, और एक बार एकता कुछ समझा देतीं, तो कोई ग़लती नहीं होती थी. रिहर्सल के दौरान जब भी वह कोई डायलॉग बोलतीं, तो ऐसा लगता था जैसे वह उसे आपसे बेहतर बोल रही हैं. वह कितनी इमोशनल थीं!"
एकता कपूर अपनी क्रिएटिविटी के लिए शो बनाती थींश्वेता ने लास्ट में बताया कि कैसे एकता सिर्फ़ दर्शकों की पसंद के लिए नहीं, बल्कि अपनी क्रिएटिविटी और इमेजिनेशन को संतुष्ट करने के लिए शो बनाती थीं. उन्होंने अफ़सोस जताया कि अब सब कुछ टीआरपी पर डिपेंड है, और कंटेंट क्रिएटिविटी संतुष्टि के बजाय दर्शकों की रेटिंग से ऑपरेट होचा है.
श्वेता तिवारी करियरबता दें कि श्वेता तिवारी को 2001 से 2008 तक टेलीकास्ट हुए टेलीविज़न शो 'कसौटी ज़िंदगी की' में प्रेरणा के किरदार के लिए सबसे ज़्यादा जाना जाता है. वह बिग बॉस 4 की विनर भी रहीं. वहीं श्वेता ने परवरिश, बेगूसराय, मेरे डैड की दुल्हन जैसे कई शोज में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है.
ये भी पढ़ें:-'सैयारा' के शोर के बीच 'हरि हर वीरा मल्लू' ने पहले दिन मचाया गदर, पवन कल्याण की बनी बेस्ट ओपनर, बंपर हुई कमाई