Ronit Roy Weight Loss: रोनित रॉय टीवी के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने कई टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी काम किया है. अब फिर रोनित टीवी पर जलवा दिखाते नजर आने वाले हैं. वो शो चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में नजर आने वाले हैं. ये शो 4 जून से शुरू होने जा रहा है. इस शो में पृथ्वीराज चौहान की जर्नी दिखाई जाएगा. रोनित शो में पृथ्वीराज चौहान के पिता राजा सोमेश्वर के किरदार में नजर आएंगे. इस रोल के लिए रोनित रॉय ने बहुत मेहनत की है. उन्होंने 8 किलो वजन कम कर लिया है. अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में रोनित ने खुद बताया है.

रोनित रॉय का ट्रांसफॉर्मेशन शो में देखने को मिलने वाला है. इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. रोनित ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में भी बात की है. 

रोनित ने कम किया 8 किलो वजनटाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रोनित रॉय ने कहा- अपने किरदार के साथ जस्टिस करने के लिए मुझे पता था कि मुझे सिर्फ इमोशनल जर्नी को नहीं समझना है बल्कि मुझे खुदको फिजिकली ट्रांसफॉर्म करने की भी जरुरत है. 2 महीनों में मैंने 8 किलो वजन कम किया है. इसके लिए मेरे दिन की शुरुआत स्ट्रेंथ ट्रेनिंग सेशन से होती थी इसके बाद शाम को मैं इंटेंस कार्डियो वर्कआउट करता था.

रोनित ने आगे कहा- मैं मार्शल आर्ट्स में ट्रेंड हूं तो इससे मुझे वॉरियर राजा सोमेश्वर के किरदार को समझने में मदद मिली. ये बहुत ही थका देने वाला था लेकिन बहुत ही अच्छा प्रोसेस था. मैं उम्मीद करता हूं कि ऑडियंस भी सेम पावर और प्राइड महसूस कर पाएगी.

बता दें रोनित रॉय काजोल के साथ फिल्म मां में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और उसमे रोनित की झलक देखने को मिल गई है. ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Panchayat 4 OTT Release Date: इंतजार हुआ खत्म! 'पंचायत 4' की रिलीज डेट आई सामने, जानें- कब और कहां देख सकेंगे ये सीरीज