बिग बॉस 12: शो में आया ट्विस्ट, ये कंटेस्टेंट बना नया कैप्टन
एबीपी न्यूज़ | 15 Nov 2018 04:29 PM (IST)
दरअसल, टीआरपी टास्क के कैंसिल होने के बाद बिग बॉस ने घरवालों को सरप्राइज देते हुए घर का नया कैप्टन चुनने का एक और मौका दिया. इतना ही नहीं बिग बॉस ने नई टार्चर टास्क में शिवाषीश और रोमिल की दावेदारी को भी बरकरार रखा.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते लग्जरी बजट टास्क और कैप्टेंसी टास्क में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिले. पहले तो बिग बॉस ने घरवालों को झटका देते हुए लग्जरी बजट को जीरो कर दिया, फिर घरवालों की गलती की वजह से कैप्टेंसी टास्क भी कैंसिल हो गई. लेकिन अब इतने सारे ट्विस्ट्स के बाद फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि घरवालों को अपना नया कैप्टन मिल गया है. दरअसल, टीआरपी टास्क के कैंसिल होने के बाद बिग बॉस ने घरवालों को सरप्राइज देते हुए घर का नया कैप्टन चुनने का एक और मौका दिया. इतना ही नहीं बिग बॉस ने नई टार्चर टास्क में शिवाषीश और रोमिल की दावेदारी को भी बरकरार रखा. टार्चर टास्क का एलान करते हुए बिग बॉस ने दोनों दावेदारों से कहा कि जो भी कंटेस्टेंट घरवालों का टॉर्चर सहन करते हुए आखिर तक बना रहेगा वह नया कैप्टन बन जाएगा. कैप्टेंसी टास्क में रोमिल ने शिवाषीश को हरा दिया और पहली बार घर के नए कैप्टन बन गए. कैप्टन बनने के साथ ही रोमिल अगले हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया से बचे रहेंगे.