नेहा कक्कड़ का नाम इन दिनों रोहनप्रीत सिंह के साथ खूब जुड़ रहा है. दोनों का साथ में एक गाना भी आ रहा है. वहीं इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रोहनप्रीत सिंह बतौर चाइल्ड कंटेस्टेंट सारेगामापा लिटिल चैम्प्स में हिस्सा लेते हुए नज़र आ रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि उस वक्त इस शो को होस्ट आदित्य नारायण ने ही किया था. 


बच्चो के सिंगिंग शो में लिया था हिस्सा


रोहनप्रीत सिंह ने कई साल पहले काफी छोटी उम्र में बच्चों के रिएलिटी सिंगिग कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया था. जिसका नाम था सारेगामापा लिटिल चैम्प्स. उस वक्त इस शो के जज सोनू निगम भी थे और बतौर गेस्ट काजोल और अजय देवगन भी इस एपिसोड में शामिल हुए थे. इंडस्ट्री के इतने बड़े दिग्गजों के सामने तब रोहनप्रीत सिंह ने कुछ कुछ होता है फिल्म से ‘लड़की बड़ी अंजानी है’  गाना गाया था और खूब तारीफ बंटोरी थी. इन दिनों ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 


आदित्य नारायण थे शो के होस्ट


खास बात ये है कि इस शो में जहां रोहनप्रीत बतौर चाइल्ड कंटेस्टेंट पहुंचे थे वहीं इस शो को आदित्य नारायण ने होस्ट किया था. यानि दोनों की उम्र में कितना फर्क है इसका अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है. फिलहाल रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ के अफेयर के चर्चे खूब गूंज रहे हैं. दोनों की शादी की बातें भी चल रही हैं. लेकिन ट्विस्ट ये है कि जल्द ही दोनों का एक नया गाना ‘नेहा दा व्याह’ भी 21 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रहा है. ये भी हो सकता है कि ये सब इस गाने के प्रमोशन के लिए ही हो रहा हो. इस गाने में रोहनप्रीत और नेहा की कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी. रोहन खुद एक सिंगर हैं और हाल ही में वो ‘शहनाज़ गिल की शादी’ शो में भी नज़र आए थे. आप भी देखें ये वायरल वीडियो..



आदित्य के साथ भी ऐसे ही जुड़ा था नेहा कक्कड़ का नाम



इससे पहले नेहा का नाम आदित्य के साथ भी जुड़ा था. वो भी इंडियन आइडल के सेट पर. जहां आदित्य शो को होस्ट कर रहे थे जबकि नेहा इस शो की जज थीं. शो के दौरान दोनों के बीच खूब कैमिस्ट्री देखने को मिली थी और इनका नाम एक साथ जोड़ा गया था. यहां तक कि दोनों की शादी की बात भी कही जा रही थी. लेकिन आखिर में सब पब्लिसिटी स्टंट निकला.