Roadies Season 19: एमटीवी शो ‘रोडीज’ का 19वां सीजन नए थीम के साथ जल्द ही प्रीमियर होने वाला है. इस बार का थीम होगा- कर्म या कांड. शो में अब तीन नए गैंग लीडर होंगे, जिनमें प्रिंस नरूला (Prince Narula), गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) हैं. वहीं, सोनू सूद भी शो का इंपोर्टेंट पार्ट होंगे. एक तरफ लोगों को ‘रोडीज’ के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है, दूसरी ओर एक खबर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.


ट्रोल हो रही हैं रिया चक्रवर्ती


जैसा कि आप जानते हैं कि रिया चक्रवर्ती 3 साल बाद शोबिज में वापसी कर रही हैं. शो में वह गैंग लीडर बनी हैं. एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती को खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. ऐसे में जब से लोगों को पता चला है कि ‘रोडीज 19’ में रिया चक्रवर्ती बतौर गैंग लीडर नजर आएंगी, तब से वे सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाल रहे हैं. साथ ही ये भी कह रहे हैं कि वे रोडीज नहीं देखेंगे. इस बीच खबर है कि उनके को-गैंग लीडर्स का भी यही कहना है.






गौतम गुलाटी-प्रिंस नरूला नहीं कर रहे रिया संग काम


खबरें सामने आ रही हैं कि रिया चक्रवर्ती को मिल रही ट्रोलिंग के बाद प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी ने भी उनके साथ काम करने से मना कर दिया है. कहा जा रहा है कि रिया का प्रिंस और गौतम के साथ सेट पर महायुद्ध चल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब से रिया वाला प्रोमो रिलीज हुआ है, तब से प्रिंस और गौतम को भी लोगों से नफरत मिल रही है, ऐसे में दोनों को रोडीज फैंस से ट्रोल होने का डर सता रहा है. इसी वजह से दोनों ने रिया के साथ शूटिंग करने से इनकार कर दिया है. हालांकि, इन खबरों में कितनी सच्चाई है, ये तो वही तीनों जानते हैं.


यह भी पढ़ें- Tina Datta संग डेटिंग पर Gautam Vig ने तोड़ी चुप्पी, बताया माता-पिता का कैसा था रिएक्शन