Sudhanshu Pandey On Anupamaa: टीवी के नंबर वन डेली सोप ‘अनुपमा’ की कहानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) उर्फ अनुपमा के इर्द गिर्द घूमती है. अनुपमा के अलावा शो में कई किरदार अहम हैं. वनराज, काव्या से लेकर अनुज, माया तक, शो में दिखाए जाने वाले सभी किरदार काफी इंपोर्टेंट रोल प्ले करते हैं. इस बीच वनराज यानी सुधांशु पांडे ने अनुपमा के किरदार को नकली करार दिया है. जानें क्यों.


वनराज ने अनुपमा को बताया नकली


सुधांशु पांडे हर मुद्दे पर बहुत मुखर रहे हैं. हाल ही मेंस टेलीचक्कर संग बातचीत में सुधांशु ने अनुपमा के किरदार को नकली बता दिया है. सुधांशु ने कहा, “अनुपमा का किरदार असली नहीं है, क्योंकि कोई भी इंसान हमेशा इतना अच्छा नहीं हो सकता है. हर इंसान हर बार किसी तरह से भी सही नहीं हो सकता है. काव्या और वनराज जैसे लोग असली हो सकते हैं, क्योंकि हर इंसान में थोड़ी बुराई होती है. इस वजह से हमारा शो इतना सक्सेसफुल है, क्योंकि लोग कैरेक्टर से रिलेट कर पाते हैं.”


सुधांशु पांडे ने ट्रोलिंग पर कही ये बात


सुधांशु पांडे ‘अनुपमा’ में वनराज का नेगेटिव कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें कई बार बुरी तरह ट्रोल किया जाता है. इस पर एक्टर ने कहा, “अगर लोग वनराज से नफरत नहीं करेंगे, अगर नफरत दिखाई नहीं जाएगी तो शो में ड्रामा कहां से आएगा? लोग मुझे मेरे रोल के लिए प्यार भी करते हैं. अगर सब कुछ परफेक्ट और पॉजिटिव दिखाया जाएगा तो दर्शक किस पर रिएक्ट करेंगे? लोगों की दिलचस्पी खत्म हो जाएगी.”


वनराज ने आगे कहा कि अगर लोग उनके कैरेक्टर पर रिएक्ट करना बंद कर देंगे तब उन्हें परेशानी होगी. लोग अगर नेगेटिव रिएक्शन भी दे रहे हैं तो भी उनके लिए सही है. बता दें कि सुधांशु पांडे अनुपमा के एक्स हसबैंड वनराज का रोल प्ले कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Shoaib Ibrahim Struggle: 3 साल तक बेरोजगार थे शोएब, गाड़ी बेचकर कराया था पिता का इलाज, अब माली-हालत पर छलका दर्द