टेलीविजन फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे रित्विक धनजानी और आशा नेगी की शादी के लिए दोनों के ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में अब बताया जा रहा है कि दोनों ने अपनी शादी को लेकर खास प्लानिंग की हैं और जल्द ही ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है.
IWMBuzz की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार रित्विक और आशा जल्द ही आने वाले समय में एक दूसरे के साथ शादी करने वाले हैं. हालांकि इससे जुड़ी बाकि की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं. समय समय पर दोनों की शादी की खबरें आती रहती है लेकिन दोनों में कोई भी इन पर रिएक्ट करना मुनासिब नहीं समझता.
बता दें कि रित्विक और आशा ने काफी समय पहले ही अपनी करीबियों और रिश्ते को जगजाहिर कर दिया था. दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालें तो अक्सर ही ये दोनों एक दूसरे के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनो छह सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं.
रित्विक और आशा की लव लाइफ की बात करें को टेलीविजन सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर ये एक दूसरे के करीब आए थे. रित्विक और आशा के साथ साथ इस शो में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखेंडे के बीच भी काफी नजदीकियां आ गई थीं. जहां अंकिता और सुशांत ने ब्रेक अप कर लिया तो वहीं रित्वित और आशा अब जल्द ही अपने रिश्ते को और आगे बढ़ाते हुए शादी का नाम देने की तैयारियां कर रहे हैं.
बताते चलें कि अंकिता लोखेंडे के बाद अब आशा नेगी भी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयारियां कर रही हैं. खबरों की मानें तो आशा नेगी अनुराग बासु की आने वाली फिल्म में फातिमा सना शेख, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा और आदित्या रॉय कपूर के साथ डेब्यू कर सकती है.