कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के हालिया एपिसोड के दौरान दिखाए गए होम डिलिवरी टास्क में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने खेल के नेक्स्ट लेवल में एंट्री कर ली है. शो की तरफ से लॉन्च किए गए प्रोमों में बिग बॉस घरवालों को बाकी कंटेस्टेंट्स को 'दोगलेपन' (दो-चेहरा) की रेटिंग के मुताबिक रेट करने के लिए कहते हैं.
शो की तरफ से दिखाए गए प्रीव्यू टीजर में कंटेस्टेंट्स दूसरों का नाम लेते हुए आपस में लड़ाई करने लगते हैं. जैसा कि सभी को अनुमान था कि सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई का नाम लेंगे. प्रोमों के मुताबिक, रश्मि सिद्धार्थ की बातों को सिरे से खारिज कर देती हैं. रश्मि कहती हैं कि वह इस तरह के टैग बिल्कुल अपने सिरे खारिज कर दिया.
इस बीच, सीक्रेट रूप से तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स - तहसीन पूनावाला, खेसारीलाल यादव और शेफाली जरीवाला उन्हें देखते हैं और अपनी राय रखते हैं. खेसारी अपने साथियों से कहते हैं कि उन्हें लगता है कि घर एक 'कुरुक्षेत्र' है. तहसीन को लगता है कि घर का माहौल तब और बदल जाएगा जब वे लोग इस घर में एंट्री करेंगे.
बिग बॉस के मेन घर में चल रही एक्टिविटी को देख शेफाली, सिद्धार्थ का पक्ष लेती हैं, और कहती हैं कि सिद्धार्थ बिलकुल सीधे हैं उन्हें जो लगता है वह सामने ही कहते हैं. शेफाली की इस बात पर तहसीन अलग होते हैं और दोनों की बीच में बहस भी हो जाती है.
इस टास्क की वजह से शो में एंट्री करने वाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के बीच भी घर में जाने से पहले ही तल्खियां देखी जाने लगी हैं. उस दौरान क्या होगा जब ये कंटेस्टेंट्स शो के मेन घर में एंट्री करेंगे?