'नज़र' छोटे पर्दे के लोकप्रिय सुपरनेचुरल शो में से एक है जो लगातार दर्शकों को अपने पेचीदा स्टोरीलाइन के जरिए जोड़े हुए है. डायन से लेकर जलपरी तक, शो ने लगभग हर अलौकिक कैरेक्टर्स को पर्दे पर उतारने की कोशिश की है. हाल ही में, अभिनेत्री श्रीजिता डे जिन्होंने पहले शो छोड़ दिया था, उन्होंने शो में वापसी कर ली है. अब एक और अभिनेत्री के शो में शामिल होने की खबर है.


अभिनेत्री रितु शिवपुरी की एंट्री हाल ही में सुपरनैचुरल शो 'नजर' में हुई. सीरियल में एक कैमियो कैरेक्टर में अभिनय करने के लिए उन्हें चुना गया है. रितु ने एक बयान में कहा, "मैं एक सुपरनैचुरल किरदार कोहरा को निभा रही हूं, जो अंश (अभिनेता हर्ष राजपूत) की बहन और नेहा (अभिनेत्री रेशम पी एस) की सास है."


वह आगे कहती हैं, "कोहरा के आने से राठौड़ परिवार की जिंदगी में कई अप्रत्याशित मोड़ आएंगे. चूंकि इससे पहले मैने कभी किसी अलौकिक किरदार को नहीं निभाया है, इसलिए कोहरा के चरित्र में अभिनय करने के लिए काफी रोमांचित हूं और चरित्र की विशिष्टताओं को बाहर लाऊंगी."


रितु शिवपुरी साल 1993 में आई मशहूर फिल्म 'आंखें' में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. वह 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और '24' जैसे कार्यक्रमों में भी नजर आ चुकी हैं.
रितु को आंखें, काला सम्राज्य, हद कर दी आप, ऐलान जैसे अन्य फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए जाना जाता है. वह स्टार प्लस के शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं 2' का भी हिस्सा थीं.


इसके अलावा चाइल्ड आर्टिस्ट वंश सयानी भी शो में एंट्री करने वाली है. वह एक रहस्यमय किरदार में नजर आएंगी.


नज़र एक सुपरनेचुरल हॉरर सीरीज है, जिसे स्टार प्लस पर दिखाया जाता है. गुल खान के बैनर 4 लायंस के तहत बनाया गया यह शो एक डायन की जिंदगी पर आधारित है, जिसे मोनालिसा (अंतरा विश्वास) की तरफ से निभाया गया है. कहानी डायन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी राठौड़ परिवार पर बुरी नजर है. इस शो में हर्ष राजपूत, मोनालिसा और नियती फतनानी मुख्य भूमिकाओं में हैं.


क्या आप रितु की एंट्री के लिए उत्साहित हैं? हमें कमेंट कर के बताएं.