छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस आशा नेगी ( Asha Negi) ने 23 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाया.  लेकिन इस मौके पर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) की एक पोस्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.


आशा नेगी से रिलेशनशिप खत्म होने के बावजूद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आशा नेगी को स्पेशल तरीके से बर्थ डे विश किया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है


ऋत्विक ने आशा के जन्मदिन पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक्स गर्लफ्रेंड आशा नेगी की एक बेहद शानदार तस्वीर शेयर की, इस फोटो में आशा काफी हॉट और ग्लैमरस दिखाई दे रही थीं. इस फोटो में उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है और अपने कर्ली बालों को खोला हुआ है. ये फोटो किसी रेस्टोरेंट या बार के बाहर से आते हुए ली गई हैं. इस तस्वीर के साथ ऋत्विक ने आशा के लिए एक प्यारा जन्मदिन नोट लिखा. जिसने सबका ध्यान खींच लिया. उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे नेगी !!! बढ़ते रहो, चमकते रहो, हो सकता है कि आप पूरी दुनिया को अपनी रोशनी से भर दें ... सभी फरिश्ते हमेशा आपके आस-पास रहें, सभी का प्यार हमेशा घेरे रहे !! @ashanegi"


ऋत्विक धनजानी की इस पोस्ट को कुछ सेकंड के बाद ही आशा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में फिर से पोस्ट किया और इस पर लिखा "थैंक यू..."


 ऋत्विक की ये पोस्टआशा नेगी से ब्रेक अब के बाद देखने को मिली है. दोनों ने 6 साल रिलेशनशिप में रहकर अपनी राहें अलग कर ली. ऋत्विक और आशा की मुलाकात 'पवित्र रिश्ता' सीरियल के दौरान हुई थी. इसमें इन्होंने पति-पत्नी की भूमिका निभाई थी. 2013 में दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे शुरु हो गए थे. इसके बाद 'नच बलिए' में एक साथ आकर उन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिक भी कर दिया था. ऋत्विक धनजानी इन दिनों सिंगर मोनिका डोगरा को डेट कर रहे हैं.