मशहूर टीवी अभिनेत्री रीता भादुड़ी का निधन हो गया है, वह 62 साल की थीं. 10 दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अभिनेत्री लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं. मंगलवार की सुबह अभिनेत्री ने अंतिम सांसे लीं. उन्हें आखिरी बार स्टार भारत के टीवी शो 'निमकी मुखिया' में 'इमर्ती देवी' का किरदार निभाते हुए देखा गया था. रीता भादुड़ी के अचानक निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

फिल्म 'राजी' के अभिनेता शिशिर शर्मा ने रीता के निधन की दुख भरी खबर को अपने फेसबुक शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "हमें आपको यह सूचित करते हुए गहरा अफसोस है कि रीता भादुड़ी अपनी अंतिम यात्रा के लिए रवाना हो चुकी हैं. उनका अंतिम संस्कार 17 जुलाई, मंगलवार को दोपहर 12 बजे श्मशान ग्राउंड, पारसी वाडा रोड, चकला, अंधेरी ईस्ट में संपन्न किया जाएगा. बेहद दुख है कि हमने एक अद्भुत इंसान खो दिया. हममें से कई लोगों ने एक मां को खो दिया है. आपकी बहुत याद आएगी मां."

एक नजर रीता के फिल्मी और टीवी करियर पर

रीता भादुड़ी ने अपने करियर में टीवी के साथ-साथ फिल्मों में काम किया था. वह 1970-90 के बीच कई बॉलीवुड फिल्मों में सहायक अभिनेत्री के रूप में दिखाई दीं. फिल्म 'सावन को आने दो' और 'राजा' में उन्हें खास पहचान मिली. उन्हें फिल्मफेयर की तरफ से सहायक अभिनेत्री के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.

रीता भदुड़ी ने हिट फिल्म 'जूली' में 'जूली' की बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभाया था. मशहूर गाना 'ये रातें नई पुरानी' उनके ऊपर ही फिल्माया गया था. गुजरात से भले ही उनका ताल्लुक न हो लेकिन भदुड़ी का जुड़ाव गुजराती फिल्मों से था. अभिनेत्री का जन्म लखनऊ में 4 नवंबर 1955 में हुआ था. वह गुजराती फिल्मों में एक असाधारण और सफल अभिनेत्री रहीं. उन्होंने भारतीय सिनेमा में 71 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था.

उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें 90 के दशक के हिट शो 'एक महल हो सपनो का', 'अमानत, 'हम सब बाराती', 'हसरतें' शामिल हैं. रीता भादुड़ी ने रुबीना दिलाइक के पहले शो 'छोटी बहू' में 'शांतिदेवी पुरोहित' का किरदार निभाया था. आखिरी बार रीता भादुड़ी को स्टार भारत के टीवी शो 'निमकी मुखिया' में 'इमर्ती देवी' का किरदार निभाते हुए देखा गया.