Ravi Dubey surprises wife Shargun Mehta on Her Birthday: रवि दुबे ने पत्नी शगुन मेहता को उनके बर्थडे पर विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. रवि उन्हें विश करने के लिए मुंबई से 7187 किलोमीटर ट्रैवल करके लंदन पहुंचे और शगुन को सरप्राइज कर दिया. शगुन के स्पेशल डे पर उनके साथ होने के लिए रवि ने मुंबई से लंदन तक का सफर तय किया. यही नहीं उन्होंने शगुन और अपनी फोटो लगाकर उसके नीचे एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा. इस पोस्ट पर उनके फैन्स ने जमकर प्यार बरसाया.


रवि ने कहा – तुम जीवन का केंद्र हो –


पोस्ट शेयर करते हुए रवि ने लिखा कि, ‘पता नहीं क्यों तुम्हारी बात करते वक्त, तुम्हारे बारे में लिखते वक्त मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं. तुम मेरे जीवन का केंद्र हो. यह केवल मैं ही जानता हूं कि सुबह तुम्हारे बगल से उठकर मैं कैसा महसूस करता हूं. यूं लगता है जैसे भगवान जैसे तेज वाला कोई मेरे बगल में सो रहा है. तुम्हारे साथ बीतने वाला हर पल मैं इंज्वॉय करता हूं’.



‘तुम्हारे लिए लाइट ईयर भी ट्रैवल कर जाता’ –


अपनी पोस्ट के नीचे जहां रवि दुबे ने यह लिखा है कि वे 7187 किलोमीटर का सफर तय करके शगुन से मिलने पहुंचे, वहीं यह भी नोट दिया है कि ‘अगर तुमसे मिलने के लिए मुझे लाइट ईयर के बराबर का सफर भी तय करना पड़ता तो मैं कर जाता’. रवि दुबे और शगुन मेहता की शादी साल 2013 में हुई थी. दोनों ने करीब तीन साल तक डेट करने के बाद शादी की थी.


यह भी पढ़ें:


Amrita Singh से तलाक के बाद Saif Ali Khan के पास नहीं थे एलिमनी देने तक के पैसे, कहा था – ‘ मैं कोई Shahrukh Khan नहीं हूं’


Shashi Tharoor ने गाया बॉलीवुड का ये हिट गाना, Javed Akhtar ने उड़ाया मजाक, कही ये बात