Preity Zinta Kids Mundan Ceremony: प्रीति जिंटा के घर सेरोगेसी के जरिए साल 2021 में जुड़वां बच्चों जय और जिया का जन्म हुआ था. अब उन्होंने अपने बच्चों का मुंडन करवाया है. प्रीति ने मुंडन सेरेमनी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने इस रिवाज की अहमियत भी बताई है.


प्रीति ने शेयर की मुंडन के बाद की तस्वीर


प्रीति ने अपने बच्चों की तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके सिर पर बाल नजर नहीं आ रहे हैं. दोनों ज़मीन पर बैठे हुए हैं और कैमरे की तरफ उनकी पीठ है. इस तस्वीर के साथ प्रीति ने लिखा- इस वीकेंड आखिरकार मुंडन सेरेमनी हुई. हिंदुओं के लिए पहली बार बाल कटवाना उनके पिछले जन्म की यादों से शुद्धिकरण माना जाता है. ये हैं जय और जिया अपनी मुंडन सेरेमनी के बाद.


 






प्रीति भारत में थीं लंबे हॉलिडे पर


प्रीति पिछले कुछ समय से भारत में थीं. उसके बाद वह एलए अपने घर लौट चुकी हैं. एलए आने के बाद उन्होंने लिखा था- इतने लंबे समय बाद घर आने से अच्छा अनुभल कुछ और नहीं हो सकता. अभी भी जेट लेग्ड हूं, लेकिन की सारी तस्वीरों को देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पा रही. यह ट्रिप परिवार, खाना, कुछ बंदरों और फिटनेस के से भरा था. उत्तर भारत में हुए सारे एक्शन की झलक देखिए.


 






प्रीति ने की नरगिस फाकरी से मुलाकात


प्रीति इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव हैं और अक्सर अपने हॉलिडे की तस्वीरें और रील भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में वह एक्ट्रेस नरगिस फाकरी से मिली थीं. वहां उन्होंने उनके साथ खूब एंजॉय किया. उन्होंने नरगिस के साथ एक रील बनाकर शेयर किया है.


 






प्रीति जिंटा से सल 2016 में अमेरिकन बिजनेसमैन जेन गुडइनफ से शादी की थी. उन्होंने मुंबई में अपने फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन पार्टी भी दी थी. शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को करीब 6 साल डेट किया था. शादी के बाद प्रीति अपने पति के साथ एलए शिफ्ट हो गई थीं.


यह भी पढ़ें: 


Ranveer Singh ने दीपिका पादुकोण संग तलाक की खबरों पर लगाया ब्रेक, एक्ट्रेस संग शेयर की रोमांटिंक तस्वीर