Rashmika Mandanna Supports Shilpa Shinde: झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa) में इस हफ्ते बेहद ही इमोशनल मोमेंट देखने को मिलने वाला है. साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) गुडबॉय से बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. रश्मिका अपनी डेब्यू फिल्म का प्रमोशन करने के लिए झलक दिखला जा 10 के मंच पर पहुंचने वाली हैं, जहां वो शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को सपोर्ट करती हुई नजर आने वाली हैं.


रश्मिका के प्यार को देखकर भाबीजी घर पर हैं फेम एक्ट्रेस इमोशनल होती हुई नजर आने वाली हैं. पिछले एपिसोड में शिल्पा शिंदे परिवार का सपोर्ट ना मिलने की बात करते हुए बहुत ही ज्यादा इमोशनल हो गई थीं. झलक दिखला जा में इस हफ्ते रश्मिका स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आने वाली हैं.


इतना ही नहीं इस दौरान शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) का फुल परफॉर्मेंस रश्मिका मंदाना कंटेस्टेंट फैमिली एरिया में बैठकर देखती हुई नजर आएंगी. रश्मिका का ये स्वीट गेस्चर हर किसी का दिल जीत लेता है. इस बीच शिल्पा शिंदे को लोलीपॉप लागेलु और दिलवालों के दिल का सॉन्ग पर डांस करते हुए देखा जाएगा. शिल्पा अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा देंगी. वहीं रश्मिका पूरे परफॉर्मेंस के दौरान शिल्पा को चियर करती हुई दिखाई देने वाली हैं. डांस परफॉर्मेंस के बाद शिल्पा इमोशनल होते हुए रश्मिका को हग कर लेंगी.


ये भी पढ़ें:- Watch: मीका सिंह ने खरीदे प्राइवेट आइलैंड संग 7 बोट और 10 घोड़े, वीडियो देख यूजर ने कहा- 'आइलैंड नहीं नाले जैसा..


माधिरी दीक्षित ने दिया ये रिएक्शन


रश्मिका इस अंदाज को देखने के बाद झलक दिखला जा की जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) कहेंगी यही तो प्यार है. झलक दिखला जा में पार्टिसिपेट करने के दौरान शिल्पा ने कहा था कि बिग बॉस उनके करियर में माइलस्टोन साबित हुआ, उम्मीद है कि झलक दिखला जा भी उनके लिए शानदार एक्सपीरिएंस साबित होगा.शिल्पा ने आगे कहा था कि दोबारा से कलर्स के संग एसोसिएट होने पर उन्हें बेहद खुशी है. बिग बॉस के बाद से मेरे फैंस बेसब्री से टीवी पर मेरी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि वो अपने फैंस की वजह से इस शो को कर रही हैं.


ये भी पढ़ें:- Madhuri Dixit की वजह से Rashmika Mandanna बनीं एक्ट्रेस, Jhalak Dikhhla Jaa के मंच पर किया खुलासा