Rashmi Desai Troll For Her Dress: टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पक टीवी की इस बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस को फैंस काफी फॉलो करते हैं और उनकी ड्रेसिंग सेंस की भी काफी तारीफ करते हैं लेकिन इस बार रश्मि को उनके आउटफिट के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है.


रश्मि अपने आउटफिट को लेकर हो रही ट्रोल
दरअसल, रश्मि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत और स्टनिंग लग रही हैं लेकिन उनका आउटफिट थोड़ा अजीब है. रश्मि ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट में मल्टीकलर गाउन पहना है. इस गाउन का अपर पार्ट ब्लैक कलर का है और उस पर सीक्वेंस काम हुआ है. वहीं लोअर पार्ट में कई कलर हैं और इसे देखर काफी वॉर्म वाली फील आ रही है. रश्मि ने अपने इस लुक में बालों को खुला छोड़ा है और मिनिमल मेकअप किया हुआ है. तस्वीर में वह एक सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए रश्मि ने कैप्शन में लिखा है, “इट जस्ट ए सीरिज ऑफ गुड लुक.”  हालांकि रश्मि का ये लुक उनके कुछ फैंस को पसंद नहीं आया है और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.


 






यूजर्स ने रश्मि की ड्रेस का उड़ाया मजाक
कई यूजर्स ने रश्मि के लेटेस्ट आउटफिट का मजाक उड़ा है. एक यूजर ने लिखा, उप्स मुझे लगा ये ब्लैकेट है.” एक और यूजर ने लिखा, “ब्लैंकेट या ड्रेस.” एक अन्य ने कमेंट किया, “ आई एम श्योर ये पिक जरूर मेमर्स के हाथ लगेगा और फिर होगा भौकाल, मीम्स जरूर बनेगा इस पर.” वहीं एक और ने लिखा, “ वाऊ टू इन वन ड्रेस और ब्लैकेंट भी,”




 


 


 





रश्मि देसाई करियर
करियर की बात करें तो रश्मि देसाई ने छोटे पर्दे के अलावा हिंदी और भोजपुरी सिनेमा में काम किया है. वह 'तंदूर' वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. रश्मि देसाई (Rashami Desai) को 'उतरन' सीरियल से घर-घर में पहचान मिली थी. रश्मि ने कॉन्ट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस से भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.


ये भी पढ़ें:-गोविंदा नाम मेरा का 'बना शराबी' गाना रिलीज, विक्की-कियारा बोले- दर्शकों को सुनने में मजा आएगा