Bigg Boss 13: रियलिटी शो बिग बॉस 13  में सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाईयों से तो सभी वाकिफ हैं. अब रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर घर में हैरान कर देने वाले बातें करती दिखाई दीं. हाल ही में बीते शो में दिखाया गया कि रश्मि देसाई हिंदुस्तानी भाऊ विकास से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की कुछ बातों को शेयर कर रही थी. रश्मि देसाई ने कहा," सिद्धार्थ को सुधार विकास केंद्र में दो साल के लिए रखा गया था". जिस पर सिद्धार्थ शुक्ला की करीबी दोस्त नताशा सिंह को काफी गहरा झटका भी लगा है.


रश्मि की इन बातों पर नताशा ने कहा " मैं आपको दीपशिखा के सोशल मीडिया से तस्वीरें दिखा सकती हूं. जो यह साफ कर देगा कि 2016 में सिद्धार्थ काफी एक्टिव था. साथ ही साथ सिद्धार्थ ने मेरे परिवार से भी मुलाकात की थी. जिस वजह से उस वक्त में उसके संपर्क में थी. सिद्धार्थ 2016 से 2019 तक जिम में अपने वर्कआउट सहित बेहद सक्रिय थे. ऐसे में ये लोग कौन से 2 साल की बात कर रहे हैं? इस तरह की बेकार बातें बेहद हानिकारक हो सकती हैं."


नताशा आगे कहती हैं, " सिद्धार्थ शुक्ला एक एक्टिव और तंदुरुस्त व्यक्तित्व के इंसान हैं, और उनकी सोशल साइट पर रखी फोटो यह साबित करने के लिए काफी हैं की वो ठीक थे." नताशा कहती हैं कि "मैं रश्मि, भाऊ और पारस छाबड़ा को समझने में नाकाम रही हुं. शो बिग बॉस को यह फुटेज सिद्धार्थ को दिखाने चाहिए. सिद्धार्थ समझता है कि कौन उसका दोस्त है और कौन नहीं."


आपको बात दें कि पिछले दिनों रश्मि और सिद्धार्थ घर में एक दूसरे के साथ रोमांस करते दिखाई दिए. इसके बाद शो और इन ऑनस्क्रीन जोड़ी के फैंस को लग रहा था कि शायद अब दोनों के बीच की खटास दूर हो जाए लेकिन ये मुमकिन नहीं हो सका. घर के अंदर रश्मि और सिद्धार्थ एक दूसरे की पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बातें बोल चुके हैं. बता दें कि इस सीजन को बिग बॉस विजेता के सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है.


मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड