Sunil Lahri Talks About To Sunny Singh: रामानंद सागर के द्वारा बनाए गए 'रामायाण (Ramayana)' में सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से 'लक्ष्मण' का रोल किया था. उनके काम को दर्शकों (Viewers) का अपार मिला था. 'रामायाण' के इसी लक्ष्मण ने हाल ही में 'आदिपुरुष (Adipurush)' में ये किरदार निभाने वाले एक्टर सनी सिंह (Sunny Singh) की तारीफें की हैं.


सुनील लहरी की तारीफें


सुनील लहरी ने ओम राउत द्वारा डायरेक्ट अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' में एक्टर सनी सिंह द्वारा लक्ष्मण के किरदार को लेकर बात करते हुए कहा, 'इस बारे में कुछ भी कहना काफी मुश्किल है. ऐसा इस वजह से है कि मूवी के टीजर में 'लक्ष्मण' के रोल को काफी कम दिखाया गया है, लेकिन मुझे यकीन है कि सनी एक बहुत ही अच्छे एक्टर हैं. सनी सिंह ने इस किरदार के साथ पूरा न्याय किया होगा. ऐसा इस वजह से है कि उन्हें रोल के बारे में पहले से काफी कुछ पता है.'


एक्टर की एक्टिंग


अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा कि, 'एक एक्टर द्वारा कोई भी अच्छा पर्फामेंस इस बात पर डिपेंड करता है कि राइटर, डायरेक्टर, सिनेमाटोग्राफर और एडिटर ने उसके कैरेक्ट को कैसे बनाया है.'


अपने दिनों को किया याद


इसके साथ अपनी बात को कहते हुए सुनील लहरी अपने दौर को याद करते हुए कहा कि, 'जब मैं 'रामायण' की शूटिंग कर रहा था, तो मेरे पास लक्ष्मण के कैरेक्ट के लिए पास्ट से कोई रेफ्रेंस नहीं था. हालांकि मैं अपने रोल करने में काफी कामयाब रहा. ये सब कुछ सागर साब (रामानंद सागर) की बेहतरीन गाइडेंस से ही हो पाया. इसका क्रेडिट उन्हें और टीवी शोज के राइटर्स को जाता है.'


फिल्म के हिट होने की उम्मीद


अपनी बात को खत्म करते हुए सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने कहा कि, 'मैं सच में 'आदिपुरुष' के साथ-साथ सनी सिंह (Sunny Singh) और बाकी कलाकारों की बड़ी सफलता की कामना करता हूं.' 'आदिपुरुष (Adipurush)' को फिल्मी पर्दे पर 16 जून 2023 को रिलीज किया जाएगा.


Zara Hatke Zara Bachke: सारा अली खान को महाकाल जाने पर ट्रोल करने वालों को विक्की कौशल का करारा जवाब, बोले- 'वो जिस धर्म को अपनाना...'