Ramayan: फिल्म 'आदिपुरुष' जब से रिलीज हुई है तब से विवादों का हिस्सा बन गई है. फिल्म के डायलॉग, किरदार और लुक हर चीज पर इसे ट्रोल किया जा रहा है. जानकी के लुक को लेकर भी कई तरह की आपत्ति जताई जा रही है. खासकर सीता के पल्लू को लेकर. लोग कह रहे हैं कि इस फिल्म ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. तो आपको बता दें ये पहली बार नहीं हुआ है कि जब सीता के लुक को लेकर बवाल हुआ हो. इससे पहले रामानंद सागर के शो रामायण में भी सीता के ब्लाउज को लेकर खूब विवाद हुआ था. इतना ही नहीं शो पर स्टे लगा दिया गया था.


रामायण में सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. वह अक्सर शो से जुड़े पुराने किस्से फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बवाल के बारे में  बताया है. जिसके बाद शो को टेलिकास्ट करने में दो साल का समय लग गया था.


सीता के ब्लाउज पर हुआ था बवाल
आजतक को दिए इंटरव्यू में सुनील लहरी ने बताया कि शो के टेलिकास्ट के लिए हामी लेने के लिए रामानंद सागर ने तीन पायलट शूट किए थे. ये शूट इसलिए किया गया था क्योंकि इसे टेलिकास्ट करना मुश्किल हो गया था. हर कोई इस पर पैनी नजर लगाए बैठा था. अप्रूव करने के लिए आई एंड बी मिनिस्ट्री को भी शामिल किया गया था. जब ये तीन पायलट दिखाए गए तो उन्होंने कुछ प्वाइंट्स बताए. जिसमें से सीता के ब्लाउज पर था. उन्होंने कहा था कि माता सीता कट स्लीव्स ब्लाउज नहीं पहन सकती हैं. 


सीता का कॉस्ट्यूम हुआ चेंज
सीता के ब्लाउज पर दूरदर्शन ने भी आपत्ति जताई थी और उन्होंने शो को टेलिकास्ट करने से मना कर दिया था. जिसके बाद रामानंद सागर ने दोबारा सीता के कॉस्ट्यूम पर काम किया है और फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन करवाया और उसी के मुताबिक साड़ी भी डिजाइन करवाई.


दो साल होल्ड पर रहा शो
सुनील लहरी ने आगे बताया कि इस मुद्दे की वजह से शो को दो साल के लिए होल्ड पर डाल दिया गया था. उसके बाद इसका टेलिकास्ट हुआ.


ये भी पढ़ें: Ileana D'cruz का प्रेग्नेंसी में बढ़ गया है वजह, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताई अपनी परेशानी