Ram Kapoor Look: बड़े अच्छे लगते हैं फेम एक्टर राम कपूर एक बार फिर अपने लुक और ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. वैसे तो राम हमेशा ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें उनकी लुक देख फैंस हैरान रह गए हैं. यहां तक कि फैंस राम कपूर की नजर उतारने तक की सलाह दे रहे हैं.


दरअसल राम कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दो फोटोज शेयर की हैं. ये तस्वीरें उनके मेकअप रूम की हैं. फोटोज में राम ब्लैक सूट-बूट पहने, ग्लासेस लगाए मिरर फोटो लेते दिखाई दे रहे हैं. फोटोज में राम ग्रे हेयर और दाढ़ी के साथ काफी स्लिम-फिट भी नजर आ रहे हैं. फैंस को राम का यह अवतार काफी पसंद आ रहा है जिसकी वे जमकर तारीफें भी कर रहे हैं.


फैंस ने किए ऐसे रिएक्ट
राम कपूर की फोटो पर एक फैन ने लिखा- 'आप अपना एक क्लोन बना लो राम कपूर वाला. बड़े अच्छे लगते हैं का राम कपूर. उसका एक इंस्टा अकाउंट खुलवाओ. ताकी मैं उसे फॉलो कर लूं. क्योंकि उसके अलावा मुझे अच्छे नहीं लगते आप किसी भी रूप में.'



एक दूसरे फैन ने राम के वेट को लेकर सवाल किया. फैन ने लिखा- 'सारा वजन कहां गया?' इसके अलावा एक ने कमेंट किया- 'वाह क्या बदलाव है मिस्टर कपूर, आकर्षक लग रहे हैं.' यहीं नहीं एक फैन ने तो राम की पत्नी गौतमी को एक्टर की नजर उतारने तक की सलाह दे दी. फैन ने लिखा-  'गौतमी कपूर नजर उतार देना सर की आज ही.'





राम के बढ़ते वजन को लेकर परेशान थीं गौतमी
बता दें कि इससे पहले बीटी को दिए एक इंटरव्यू में गौतमी कपूर ने बताया था कि वे अपने पति राम कपूर के वजन को लेकर बेहद परेशान थीं. उन्होंने कहा था, 'मैं परेशान थी क्योंकि टेलीविजन ने हेल्थ के मामले में उन पर बहुत बुरा असर डाला. आज वह जो कुछ भी हैं, मडिया की वजह से हैं, लेकिन उन्हें फैमिली लाइफ और हेल्थ के मामले में इसकी कीमत चुकानी पड़ी.' 


ये भी पढ़ें: Dunki की शूटिंग के बीच Shah Rukh Khan को आना पड़ गया था दिल्ली, फिर ऐसे शूट हुआ था सीन