Rakhi Sawant Marriage: राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती हैं. वो दो शादियां कर चुकी हैं. लेकिन उनकी दोनों शादियां टूट गई. अब राखी तीसरी शादी करना चाहती है. लेकिन इस बार वो भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में शादी करना चाहती हैं. राखी ने अपनी हालिया ट्रिप के दौरान मिली अच्छे शादी के प्रपोजल्स के बारे में भी बात की.

पाकिस्तान में शादी करेगी राखी सावंत

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने पाकिस्तान में शादी को लेकर बात की. राखी ने कहा, 'मुझे पाकिस्तान से बहुत प्रपोजल मिल रहे हैं. जब मैं पाकिस्तान गई तो उन्होंने देखा कि मेरी पिछली दो शादियों में मुझे कितना परेशान किया गया था. मैं निश्चित रूप से पाकिस्तान में शादी करने के बारे में सोचूंगी.' राखी ने कहा कि कई पाकिस्तानी और इंडियन कपल शादी करके यूएस और दुबई सेटल हो गए हैं और अच्छे से जिंदगी गुजार रहे हैं. इस तरह की शादी दो देशों के बीच में शांति और समझ प्रमोट करती है.

आगे राखी ने कहा, 'इंडियंस और पाकिस्तानी एक-दूसरे के बिना कुछ नहीं कर सकते. मुझे पाकिस्तानी लोग पसंद हैं और मेरे वहां फैंस भी हैं.'

राखी ने अपने कथित लवर डोडी खान के बारे में बताते हुए कहा कि वो एक एक्टर और पुलिस अधिकारी दोनों है. राखी ने कहा, 'शादी पाकिस्तान में होगी. रिसेप्शन इंडिया में होगा और हम हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड या नीदरलैंड्स जाएंगे. हम दुबई में सेटल होंगे.' डोडी खान ने इंस्टाग्राम पर राखी से पूछा भी है कि बारात कहां लेकर आनी है.

राखी सावंत की टूटी दो शादियां

बता दें कि राखी की इससे पहले राखी की शादी रितेश सिंह के साथ हुई थी. पहले कई दिनों तक राखी ने रितेश को छुपा कर रखा. फिर वो रितेश को लेकर बिग बॉस गईं. हालांकि, राखी और रितेश की ये शादी चली नहीं.

दूसरी शादी आदिल खान दुर्रानी से हुई थी. अब ये शादी टूट चुकी है. राखी ने आदिल खान दुर्रानी पर कई आरोप भी लगाए थे और जेल भी भेजा था. वहीं आदिल ने भी सोमी अली से शादी कर ली है. 

ये भी पढ़ें- Sky Force Box Office Collection Day 4: पहले मंडे को घटी ‘स्काई फोर्स’ की कमाई, लेकिन 100 करोड़ से रह गई बस इतनी दूर, जानें-कलेक्शन