एक्ट्रेस राखी सावंत की मां जया का अंतिम संस्कार मुंबई के एक कब्रिस्तान में किया गया. राखी की मां निधन बीती रात हो गया था. राखी की मां लंबे समय से बीमार थीं और उनका ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था. राखी अपनी मां के बेहद करीब थीं. अब उनके निधन से राखी एकदम टूट गई हैं. हालांकि, भारी मन से राखी ने एक बेटे का फर्ज अदा करते हुए मां का अंतिम संस्कार किया.


इस दौरान मनोरंजन जगत से कई सेलिब्रिटी राखी का ढांढस बंधाने के लिए उनके घर पहुंचे. राखी से मिलने वालों में कोरियोग्राफार फराह खान, टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई और बिग बॉस कंटेस्टेंट राजीव अदतिया पहुंचे थे.


राखी सावंत की मां को तीन सालों से था कैंसर


राखी सावंत की मां पिछले 3 सालों से कैंसर से जूझ रही थीं. लंबे समय से इसका इलाज भी चल रहा था. हालांकि, वक्त के साथ-साथ उनकी बीमारी बिगड़ती रही. कैंसरी किडनी और फेफड़ों तक फेल गया था. उनकी मां का मल्टीपल ऑर्गन फेल हो गया था, जिसकी वजह से हालत और क्रिटिकल हो गई थी. राखी का कहना था कि जनवरी में उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर भी हो गया था, जिसके बाद वह किसी को पहचान भी नहीं पा रही थीं. बता दें कि, सलमान खान से लेकर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) तक ने राखी सावंत की मां के इलाज में मदद की थी.


यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant mother Died: राखी सावंत की मां का निधन, लंबे समय से चल रहा था ब्रेन ट्यूमर का इलाज