Rakhi Sawant Arrest Reality: राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. कभी हां, कभी ना करते-करते आखिरकार शादी का सच सामने आ ही गया. आदिल (Adil Khan Durrani) ने मीडिया के सामने स्वीकार लिया कि उन्होंने राखी से शादी की है. लेकिन शादी के बाद से ही राखी के जीवन में दिक्कतें आनी शुरू हो गईं. पहले खबर सामने आई कि राखी (Rakhi Sawant) का मिसकैरेज हुआ लेकिन आदिल ने इस बात को झुठला दिया. फिर खबर आई कि राखी को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन इस बार भी आदिल राखी की गिरफ्तारी का सच सबके सामने लेकर आए हैं. 


आदिल ने बताया सच


19 जनवरी को खबर आई थी कि राखी सावंत को अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने मीडिया के सामने आकर आरोप लगाया कि राखी ने उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल की थी जिसके बाद उन्होंने FIR दर्ज कराई थी. लेकिन अब इस मामले की पूरी सच्चाई राखी के पति आदिल ने बताई है. उन्होंने कहा कि राखी सावंत को अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था बल्कि वो पूछताछ के लिए खुद ही पुलिस स्टेशन गई थीं. आदिल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें काफी समय से पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था लेकिन वो बिजी होने की वजह से नहीं जा पा रही थी. 


खुद जेल गई थीं राखी


आदिल ने आगे बताया कि दुबई में हमारा एक शो था जिसके बाद वह 'बिग बॉस मराठी' में चली गईं. बाहर आने के बाद वह अपनी मां की देखभाल में व्यस्त हो गईं. पुलिस ने उनसे कहा था कि वो राखी की मां की हालत से वाकिफ हैं और उन्हें जब मौका मिले तब वो अपना बयान दर्ज करवाने आ सकती हैं और इसी वजह से राखी अपने आप पूछताछ के लिए अंबोली पुलिस थान गई थीं ना कि उन्हें गिरफ्तार किया गया था. 


यह भी पढ़ें- पुलिस हिरासत के बाद अब छलका Rakhi Sawant का दर्द, बोलीं- ‘किसी का दिल दुखाने से पहले दो बार सोचो’