एक्ट्रेस राखी सावंत ने गिरफ्तारी से बचने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की. राखी सावंत पर कथित तौर पर शर्लिन चोपड़ा के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो इंटरनेट पर वायरल करने का आरोप है.  मॉडल की तरफ से शिकायत दर्ज कराने के बाद राखी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. 


19 जनवरी 2023 को राखी सावंत को हिरासत लिया गया था. शर्लिन चोपड़ा ने राखी के खिलाफ पुलिस केस किया था कि राखी ने एक्ट्रेस का आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीर को सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया है. और इसके बाद राखी सावंत को हिरासत में लिया गया. घंटों पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस का कहना था कि राखी सावंत ने पूछताछ में सहयोग दिखाया और अपना मोबाइल फोन भी जमा करवा दिया है.


राखी सावंत ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट


 गिरफ्तारी के बाद अपनी फीलिंग शेयर करते हुए राखी सावंत ने बीते दिनों एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने फीलिंग्स के बारे में इंडायरेक्ट तरीके से जाहिर किया है. पोस्ट में लिखा है, “दुनिया में सबसे ज्यादा कीमती आंसू है. यह एक प्रतिशत पानी और 99 प्रतिशत फीलिंग से बना है. किसी को दुख पहुंचाने से पहले दो बार सोचो.” इस पोस्ट के साथ राखी ने कैप्शन में लिखा, “सच.”


राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा का विवाद


कुछ समय पहले शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान (Sajid Khan) को ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) से बाहर निकालने के लिए खूब जद्दोजहद की थी. मीडिया में भी वह बार-बार साजिद खान को लेकर तीखे बयान दे रही थीं. इस पर राखी सावंत ने साजिद को सपोर्ट किया था और उन्हें अपना भाई बताया था. इसके बाद राखी और शर्लिन के बीच जंग छिड़ गई थी. पहले शर्लिन ने राखी के खिलाफ पुलिस केस किया था और फिर राखी ने शर्लिन पर मानहानि का केस दर्ज कराया था.


यह भी पढ़ें- ‘मैं अंदर से मर रही थी’, Bigg Boss फेम एक्ट्रेस ने 2 सालों तक झेला डिप्रेशन, अब छलका दर्द