Nikki Tamboli On Her Mental Issues: ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने एक मजबूत पर्सनैलिटी के रूप में पहचान बनाई थी. निक्की ने किसी भी टॉपिक पर खुलकर अपनी राय रखी और फैंस का दिल जीता है. हालांकि, ‘बिग बॉस’ से बाहर निकलने के बाद उनके निक्की तंबोली के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद वह बहुत स्ट्रेस में रहने लगीं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने इस बारे में बात की है.


डिप्रेशन में चली गई थीं निक्की तंबोली


दरअसल, निक्की तंबोली ने 4 मई 2021 को अपने भाई जतिन तंबोली को कोरोना वायरस की वजह से खो दिया था. इसके बाद से ही निक्की तंबोली अंदर से टूट गई हैं. वह अभी तक खुद को संभाल नहीं पाई हैं. Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक निक्की ने कहा, “'बिग बॉस' से बाहर होने के बाद से मुझे कई ऑफर मिले, लेकिन मैं सही फैसला लेने की हालत में नहीं थी. अपनों को खोने के दर्द से जूझते हुए ये पिछले दो साल बहुत मुश्किल रहे हैं. मैं खो गई थी और अपने भाई को याद करते हुए पॉजिटिव रहना मुश्किल हो गया था. हजारों लोगों के बीच मुस्कुराती थी, लेकिन अंदर ही अंदर मर रहा थी.”






निक्की तंबोली को मिला रिजेक्शन


निक्की तंबोली ने आगे कहा, “समय चला जाता है, लेकिन जो यादें उसने पीछे छोड़ा है, वो लूप पर मेरे आंखों के सामने आती रहती हैं. यहां तक कि मैंने कुछ रिजेक्शन भी झेले और कुछ म्यूजिक वीडियो को भी ना कहा. मुझे लगता है कि जो कुछ भी हुआ, वह किसी कारण से हुआ और शायद मेरे लिए कुछ और बेहतर होगा.”


बता दें कि, ‘बिग बॉस 14’ के बाद निक्की तंबोली रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) में भी नजर आईं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 से बाहर निकलते ही बदले Soundarya Sharma के सुर, क्या गौतम विग के साथ फिर शुरू करेंगी रिलेशनशिप?