नई दिल्ली: राखी सावंत अकसर अपने नित नए बयानों या बोल्ड तस्वीरों को लेकर स्पॉटलाइट में रहती है. एक बार फिर वो अपनी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया सनसनी बनी हुई हैं. दरअसल, राखी की ये तस्वीरें है कॉमेडी क्वीन भारती की शादी से पहले हो रही रस्मों की जिनमें कई सेलिब्रिटीज के साथ राखी सावंत भी शामिल हुईं थी.


इस दौरान भारती की मेहंदी की रस्म में राखी ने जमकर मस्ती और डांस किया जिसकी कई तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए है. राखी मे लाल रंग की स्किन फीट ड्रेस पहनी हुई थी जिसके ऊपर से हरें रंग की श्रग पहना हुआ था.


राखी सावंत ने मनीष पॉल, सायना ईरानी और मौनी रॉय समेत कई टेलीविजन स्टार्स के साथ तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट की हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. राखी इस दौरान काफी सुंदर लग रही थी.


आपको बता दें कि राखी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी डांस अकेडमी का जमकर प्रमोशन कर रही है. वहीं राखी जल्दी ही बलात्कार के आरोप में जेल की सजा काट रहे रामरहीम और हनीप्रीत पर बन रही फिल्म में नजर आने वाली है. इस फिल्म में वो हनीप्रीत की भूमिका में नजर आने वाली है.


इसके साथ ही उनके साथ रामरहीम की भूमिका में उनके साथ रजा मुराद दिखाई देंगे. अकसर विवादित बयान देने के कारण राखी सावंत का नाम विवादों में रहता है जिसके कारण उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कहा जाता है.