Rakhi Sawant Blamed Husband Adil: ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अब अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर नए आरोप लगा दिए हैं. पहले से कई आरोप लगाकर अपने पति को जेल पहुंचाने वाली राखी सावंत ने अब एक और मामले में अपने पति को घेर लिया है. राखी का कहना है कि उनके पति आदिल दुर्रानी उन्हें मारने का प्लानिंग बना रहे है और क्योंकि वह खुद जेल में बंद है तो उसने एक शख्स को उनका मर्डर करने की सुपारी दी है.


राखी सावंत के पति अदाकारा पर मारपीट समेत कई इल्जामों के साथ फिलहाल मैसूर जेल में बंद है. अब राखी सावंत ने अपने मर्डर की साजिश का दावा करके सनसनी फैला दी है. ईटाइम्स से बातचीत में राखी ने कहा कि वे दुश्मनों से बचने के लिए दुआएं पढ़ रही हैं. आदिल मुझे मारने की प्लानिंग कर रहा है. उसने जेल से एक हत्यारे को मेरी मौत की सुपारी दी है.


रोज फोन करता है आदिल
राखी ने कहा, 'मैंने दुआ पढ़ी है और मुझे यकीन है कि अल्लाह मेरी दुआ कुबूल करेगा. राखी सावंत ने अपने पति आदिल को संबोधित करते हुए कहा कि तुम मुझे नहीं मार सकते, तुम ऐसा क्यों करना चाहते हो? प्रॉपर्टी और बदला लेने के लिए?' राखी ने यह भी बताया कि उन्हें रोज आदिल का फोन आता है और वह रोज उनसे कहता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं, मुझे वापस ले लो. लेकिन मैंने उससे कह दिया है कि मैंने तुम्हें माफ कर दिया है लेकिन मुझसे दूर रहो.


राखी के शुभचिंतक ने दी जानकारी
राखी ने एक वॉयस नोट भी शेयर किया है जिसमें एक शख्स राखी को अलर्ट करता हुआ सुनाई दे रहा है. शख्स कहता है, 'मुझे जो पता चला है आपको बता रहा हूं, मैं आपका शुभचिंतक हूं और अपनी पहचान छुपाकर रखना चाहता हूं. आदिल के बैरेक में कुछ लोग हैं जिनसे वह आपको मारने की डील कर रहा था. वह अधीक्षक के सामने आपको जिम्मेदार भी ठहरा रहा था और सभी पुलिसकर्मियों को खरीदने के लिए भी तैयार था.' शख्स ने ये दावा भी किया कि आदिल को इस महीने के अंत तक कभी भी जमानत मिल सकती है.


ये भी पढ़ें: Gauri Khan Book Launch: शाहरुख से ज्यादा बिजी रहते हैं उनके शहजादे, बेटे आर्यन को लेकर गौरी खान ने किया खुलासा