Kapil Sharma On Raju Srivastav Death: कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) जो हमेशा सिर्फ लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते थे, आज उन्होंने सभी को गमगीन कर दिया. उनके मौत के बाद से लगातार उनके चाहने वाले सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच अब कॉमेडयिन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और अभिनेत्री सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने भी उन्हें याद किया है.
काश एक मुलाकात और होती
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के निधन पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने उनके साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर उस दौरान की है जब राजू ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे थे. इस फोटो में दोनों ही मुस्कुराते नज़र आ रहे हैं. वहीं कपिल शर्मा ने राजू श्रीवास्तव को याद करते हुए लिखा, “आज पहली बार आपने रुलाया है राजू भाई. काश एक मुलाक़ात और हो जाती. ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें. आप बहुत याद आएंगे. अलविदा ओम् शांति” इसके साथ ही कपिल ने टूटे दिल की एक इमोजी भी शेयर की.
सुगंधा मिश्रा ने खास पलों को किया साझा
अभिनेत्री और ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने भी कॉमेडियन को याद किया है. उन्होंने राजू के साथ अपने खास पलों की कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की है. सुगंधा ने लिखा, “एक अच्छे दिल ने धड़कना बंद कर दिया है, लेकिन एक दिल जिसने इतने सारे जीवन को छुआ वो हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. आप एक प्रेरणा थे, जीवन से भरपूर. आप से बहुत कुछ सीखने को मिला.” वहीं आगे सुगंधा ने लिखा कि इस नुकसान का उन्हें कितना खेद उसे बयान करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं.
गौरतलब है कि 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastvav) को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. वहीं आज 21 सितंबर को वो इस दुनिया से रुख्सत हो गए.
ये भी पढ़ें