Raju Shrivastav Best Comdey Video: बॉलीवुड के लीजेंड कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का निधन हो गया है. देश के चहेते कॉमेडियन की याद में देशभर में शोक मनाया जा रहा है. वह करीब 42 दिनों से दिल्ली के अस्पताल में कोमा में थे. गजोधर भैय्या (Gajodhar Bhaiya) के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव ने अपनी देसी कॉमेडी के दम पर खूब नाम कमाया था. वह पॉलिटिशियन पर भी तंज करते थे तो प्रशासन की खराब व्यवस्था पर भी. वह फिल्मी सितारों की मिमिक्री करते थे तो आम लोगों के किस्से सुनकार भी महफूल लूट लेते थे. राजू आम जनता के बीच के किस्से-कहानियां सुनाकर लोगों को हंसाते थे. उनके कॉमेडी वीडियो आज भी लोग यूट्यूब पर मजे लेकर देखते हैं. राजू के कुछ एक्ट तो इतने मशहूर हुए कि लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए. राजू श्रीवास्तव की याद में हम आपको आज उनके 5 बेस्ट कॉमेडी वीडियो बता रहे हैं जो जिंदगी भर लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे. 


बेटी की विदाई (Raju Shrivastav Beti Ki vidai) 



खराब सड़कें (Raju Shrivastav bad Roads Video)



मेगास्टार अमिताभ बच्चन के सामने उनकी मिमिक्री (Raju Shrivastav Amitabh Bachchans mimicry)



बिल्डिंग के वॉचमैन की हरकतें (Raju Shrivastav Building Watchman Comedy)



दीवाली के पटाखे (Raju Shrivastav Diwali Crackers Comedy)



बता दें कि, राजू श्रीवास्तव ने शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर (Baazigar), आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया (Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya), मैं प्रेम की दीवानी हूं (Main Prem Ki Diwani Hoon) और कैदी (Qaidi) जैसी फिल्मों में काम किया था.  आपको याद हो तो राजू टीवी शो शक्तिमान में भी काम नजर आए थे, के पहले सीजन में भाग लेने के बाद जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी.