टीवी एक्टर राजेश खट्टर ने सोशल मीडिया पर पहली बार अपने बेबी वनराज की तस्वीर शेयर की है. बेबी पिछले साल अगस्त में पैदा हुआ था लेकिन राजेश ने अब जाकर अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने ये फोटो उस दिन शेयर की है, जिस दिन उनकी और पत्नी वंदना संजानी की मैरिज एनिवर्सरी थी. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है.
राजेश खट्टर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ' सभी को हैलो (सभी अद्भुत लोगों को मेरा पहला हैलो) पापा कहते हैं कि दुनिया आज कठिन दौर से गुजर रही है लेकिन यह भी बीत जाएगा और आप सभी हम बच्चों के लिए इस दुनिया को पहले से कहीं ज्यादा सुंदर बनाने जा रहे हैं. हम बच्चे इस वादे के लिए आप सभी का धन्यवाद करते हैं.' इसके अलावा राजेश ने हैशटेग के साथ घर में रहिए सुरक्षित रहिए भी लिखा है.
यहां देखिए राजेश खट्टर का इंस्टाग्राम पोस्ट-