Rahul Vaidya wife Disha Parmar: टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' की एक्ट्रेस दिशा परमार ने 20 सितंबर को बेटी को जन्म दिया था. इस समय दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य न्यूली पैरेंट्स बने हैं. साथ ही ये कपल सोशल मीडिया पर फैंस के साथ हर एक अपडेट करता रहता है. हाल ही में न्यू मॉम दिशा ने एक इंस्टा स्टोरी डाली हैं जिसे देखने के बाद फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. 


डिलीवरी के 17 दिन बाद ही दिशा परमार ने घटाया इतना वजन


एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने प्रेग्नेंसी में बढ़े हुए वजन को घटाने को लेकर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में दिशा ने लिखा- 17 दिनों बाद.... इससे अंदाजा लगाया जा सकता है दिशा परमार ने डिलीवरी के बाद 17 दिन में ही खुद को काफी फिट कर लिया है.


इस स्टोरी को देखकर फैंस के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर दिशा ने खुद को इतने कम समय में कैसे फिट कर लिया. प्रेग्नेंसी के टाइम में एक्ट्रेस ने बताया था कि 'इस दौरान मैंने बहुत सारा हेल्दी फूड खाया है और मैं ऐसा करना जारी रखूंगी'.




दिशा और राहुल हाल ही में बने हैं न्यूली पैरेंट्स


इससे पहले न्यू मॉम दिशा ने फैंस को अपनी सूजी हुई आंखें दिखाई. फोटो देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि दिशा की बेबी पूरी रात उनके सोने नहीं दे रही है. नींद ना ले पाने के साथ सेल्फी शेयर करते हुए दिशा ने लिखा- 'क्या होती है नींद'. वहीं राहुल वैद्य भी इस टाइम को काफी इंजॉय कर रहे हैं. सिंगर ने कहा था कि बेबी बहुत प्यारी है और वह हम दोनों को ही रात को सोने नहीं देती है. 


 


यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के नए प्रोमो ने फैंस को चौंकाया, अभिमन्यु और अभीर की हादसे में होगी मौत! लीप के बाद सीरियल में आएगा नया मोड़