Disha Parmar and Rahul Vaidya: टीवी इंडस्ट्री के चहेते कपल दिशा परमार और उनके सिंगर पति राहुल वैद्य पेरेंट्स बन चुके हैं. आज अपने बर्थडे के मौके पर राहुल नन्ही परी के साथ अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए. अपने बर्थडे पर सिंगर को बड़ा गिफ्ट मिला है और वे अपने घर अपनी नन्ही परी को आज हॉस्पिटल से पत्नी दिशा संग डिस्चार्ज कराकर घर आए हैं.


बर्थडे पर न्यू बॉर्न बेटी को गोद मे लिए अस्पताल से बाहर आए राहुल वैद्य






हॉस्पिटल से बाहर आते हुए राहुल वैद्य ने कहा, 'गणेश चतुर्थी में हमारे घर लक्ष्मी आई है. आज मेरा बर्थडे है और बर्थडे के दिन मेरी बच्ची और वाइफ घर आ रहे हैं. इससे अच्छा शायद ही बर्थडे गिफ्ट शायद ही किसी को दुनिया में मिल सकता है. भगवान को भी मैं धन्यवाद देता हूं, आप सब भी मेरी बेटी को आर्शीवाद दीजिए'.  


20 सितंबर को दिशा ने दिया था बेबी गर्ल को जन्म


दिशा परमार और राहुल वैद्य ने जब से फैंस के सामने अनाउंस किया था कि जल्द ही वह पैरेंट्स बनने वाले हैं फैंस को तभी से से इंतजार था कि कब ये कपल खुशखबरी सुनाएगा. 20 सितंबर को राहुल वैद्य ने इंस्टा पोस्ट के जरिए फैंस को अपडेट दी थी कि उनके घर लक्ष्मी ने जन्म लिया है.


पोस्ट के कैप्शन में सिंगर ने लिखा- हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है! मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और बिल्कुल ठीक हैं! इसके बाद से ही फैंस लगातार कपल को बधाईयां दे रहे हैं. 


 






 


ये खास लोग रखेंगे बेटी का नाम


पैप्स ने राहुल से ये भी पूछा कि वे अपनी बेटी के लिए क्या नाम सोच रहे हैं, उन्होंने कहा, 'बेटी का नाम उनकी दादी और नानी रखेंगी, इसलिए जो भी नाम तय किया जाएगा वह जल्द ही आप सभी के साथ शेयर किया जाएगा. वहीं इस मौके पर दिशा ने कहा, 'मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि हमारी छोटी बच्ची को अपना सारा आशीर्वाद देते रहें'. 


दिशा परमार हुईं अस्पताल से डिस्चार्ज


एक्ट्रेस दिशा परमार डिलीवरी के तीसरे दिन अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं. राहुल ने फैंस को अपडेट देकर बताया है कि दिशा और उनकी बेबी गर्ल दोनों ही एकदम ठीक है. बता दें कि आज राहुल वैद्य के जन्मदिन के मौके पर उनकी खुशी डबल हो गई है, क्योंकि आज उनका बर्थडे भी है और उनकी बेटी और वाइफ आज घर आ गए हैं.


 


यह भी पढ़ें:  Parineeti-Raghav Wedding Live: आज रात परिणीति हाथों में लगाएंगी राघव के नाम की मेहंदी, क्या प्रियंका चोपड़ा होंगी शामिल?