टीवी एक्टर सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह की ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया. दोनों को शो राधा कृष्णा में देखा गया था. अब दोनों को एक इवेंट में साथ देखा गया. सोशल मीडिया पर इनकी इस खास मुलाकात का वीडियो वायरल है.
सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह की मुलाकातवीडियो में दिखाया गया कि दोनों एक इवेंट में अचानक मिलते हैं. यहां दोनों एक-दूसरे से बात करते हैं. हाल चाल लेते हैं और फिर एक-दूसरे को गले लगाते हैं. साथ में दोनों पोज भी देते हैं. सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह का ये वीडियो चर्चा में है. फैंस दोनों को काफी पसंद कर रहे हैं. यूजर्स उनकी जोड़ी को बेस्ट जोड़ी बता रहे हैं.
मल्लिका और सुमेध का लुक वायरल
इस दौरान सुमेध को ऑफ व्हाइट टीशर्ट और ब्लू पैंट में देखा गया. वहीं मल्लिका ग्रीन कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिखीं. उन्होंने मैचिंग हील्स पहनी हुई थी. साथ ही हाई पोनी बनाई हुई थी. उन्होंने अपने लुक को लॉन्ग ईयररिंग्स और लाइट मेकअप से कंप्लीट किया.
इन शोज में दिखे सुमेध और मल्लिका
वर्क फ्रंट पर मल्लिका ने Janbaaz Sindbad से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो राधा कृष्णा में नजर आईं. उन्होंने जय कन्हैया ला की, प्रचंड अशोक जैसे शोज किए हैं. वो 2026 में इंग्लिश फिल्म एमिली में दिखेंगी. मल्लिका लाइमलाइट से थोड़ा दूर ही रहती हैं.
वहीं सुमेध की बात करें तो उन्हें डांस इंडिया डांस में देखा गया था. इसके बाद वो दिल दोस्ती डांस, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, राधा कृष्णा, जग जननी मां वैष्णो, जय देवा श्री गणेशा, जय कन्हैया लाल की, अली बाबा- एक अंदाज अंदेखा में देखा गया.
वो वेब सीरीज Hai Junoon! Dream Dare Dominate में नजर आए. उन्होंने बकेट लिस्ट, Man Yedyagat Zala जैसी मराठी फिल्में की. अब वो विक्की- फुल ऑफ लव में नजर आएंगे.