नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' के खत्म होने के बाद भी इस सीजन के कंटेस्टेंट चर्चा में बने हुए हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट्स की पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हाल ही में पार्टियों में विकास गुप्ता के साथ नज़र आने की वजह से अर्शी खान सवालों के घेरे में आ गई थीं.

लेकिन विकास गुप्ता अपनी दोस्त अर्शी खान का साथ देने से पीछे नहीं हटे. एंटरटेनमेंट पोर्टल बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए विकास गुप्ता ने कहा, ''मुझे नहीं मालूम कि लोग अर्शी खान को लेकर इतने सवाल क्यों करते हैं. अर्शी खान दिल की बहुत ही नेक और अच्छी इंसान हैं.''

  शो में अर्शी खान और विकास गुप्ता के बीच काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. विकास गुप्ता और अर्शी खान सीजन खत्म होने के बाद कई बार साथ में पार्टी करते हुए नज़र आए.  

वैसे शो बीत जाने के बाद भी कंटेस्टेंट्स के बीच छिड़े झगड़े खत्म होने का नाम नहीं ले रहे. अर्शी खान ने कुछ दिन पहले एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें शिल्पा शिंदे नहीं पहुंची. अर्शी खान ने शिल्पा शिंदे के नहीं आने पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी का इजहार किया था.