Priyanka Chahar Choudhary Khatron Ke Khiladi 13: टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी को ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के लिए जाना जाता है. शो में वह सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थी, जो विनर के रूप में देखी जा रही थीं, लेकिन उनके हाथ सेकेंड रनर-अप की पॉजिशन लगी. खैर, सलमान खान (Salman Khan) के शो के बाद उनके फैंस उन्हें रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) में देखने के लिए बेताब थे, लेकिन अब उनके चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है.


प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) ‘खतरों के खिलड़ी 13’ की कंफर्म कंटेस्टेंट बताई जा रही थीं. मेकर्स और ब्रॉडकास्टर्स के साथ उनकी बात भी बन गई थी. सब कुछ ओके था, लेकिन अब प्रियंका ने शो का हिस्सा बनने से साफ इनकार कर दिया है. कहा जा रहा है कि वह शायद दूसरे प्रोजेट्क्स पर काम कर रही हैं, इसलिए उन्होंने शो को ठुकराया. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका ने KKK 13 का ऑफर अब ठुकरा दिया है. हां करने के बाद प्रियंका का ये फैसला सिर्फ उनके चाहने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि मेकर्स के लिए भी शॉकिंग है.


केकेके 13 करने से मुकर गईं प्रियंका!
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चाहर शो करने में थोड़ी कंफ्यूज हैं. पहले उन्होंने न कहा था और अब वह मुकर रही हैं, साथ ही मेकर्स को भी सही जवाब नहीं दे रही हैं. सोर्स के हवाले से पोर्टल ने कहा है, “ऐसा लगता है कि वह बात से मुकर गई हैं. अगर उनके पास ‘खतरों के खिलाड़ी’ से अच्छा ऑफर है तो उन्हें मेकर्स को साफ-साफ बता देना चाहिए था. हो सकता है कि वह पहले से ही क्लियर हों, लेकिन एक बात साफ है कि वह शो से पीछे हट गई हैं.” कहा जा रहा है कि प्रियंका की इस हरकत से मेकर्स काफी अपसेट हैं. अब देखना होगा कि शो में वह आती हैं या नहीं.






कब शुरू होगा केकेके 13?
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग मई के आखिर या फिर जून के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है. इस बार शूटिंग अर्जेंटीना में होगी. कहा जा रहा है कि शो 17 जुलाई 2023 से टेलीकास्ट होगा. कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा और मुनव्वर फारूकी का नाम सामने आ रहा है.


यह भी पढ़ें- क्यों अरमान मलिक का बेटा नहीं दे रहे हॉस्पिटल वाले? डिलीवरी के बाद दूसरी पत्नी की है ऐसी हालत