Yuvika Chaudhary Video: प्रिंस नरूला की वाइफ और एक्ट्रेस युविका चौधरी कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन हाल ही में इस कपल के घर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. युविका ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि उनके घर में दिनदहाड़े चोरी हो गई है. ये चोरी उनके हाउसहेल्प ने ही की है.

युविका के हाउसहेल्प ने लूटा घर

युविका चौधरी भले ही एक्टिंग से दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस का यूट्यूब पर एक व्लॉगिंग चैनल भी है. जिसपर वो अपनी डेली लाइफ की हर अपेडट फैंस के साथ शेयर करती हैं. वहीं लेटेस्ट व्लॉग में युविका ने बताया कि, मैं गोवा में फैमिली के साथ ट्रिप पर थी और प्रिंस अपने काम से शहर से बाहर था. इसी बीच हमारे हाउसहेल्प ने हमारा घर लूट लिया और वहां भाग गया.

घर पर बेटी की देखभाल कर रही हैं युविका

युविका ने बताया कि, उस वक्त हमारे घर पर उसके अलावा कोई नहीं था, हम जब पता चला तो हमें ये सब समझने में ही काफी वक्त लग गया कि आखिर ये क्या और कैसे हुआ. फिलहाल मेरा सारा काम रूका हुआ है. क्योंकि घर में परेशानी चल रही है. अब जैसे ही मुझे नई नैनी या हाउसहेल्प मिल जाएगी. तो फिर में दोबारा वीडियो शेयर करूंगी. क्योंकि मेरी बेटी एकलीन अब काफी एक्टिव हो गई है. उसे अकेले संभालना काफी मुश्किल है.

तलाक की खबरों के लेकर चर्चा में थीं एक्ट्रेस

बता दें कि पिछले दिनों ये चर्चा भी थी कि प्रिंस और युविका जल्द ही तलाक लेने वाले हैं. हालांकि कपल ने शादी के सात साल बाद अपनी रजिस्टर्ड मैरिज कर इन अफवाहों को खारिज कर दिया है. ये कपल एक बेटी के पेरेंट्स हैं. जिसका नाम उन्होंने एकलीन रखा है.

ये भी पढ़ें -

पति Nick Jonas की बाहों में रोमांटिक हुईं Priyanka Chopra, शॉर्ट ड्रेस में दिखा कातिलाना लुक