Rubina Dilaik Pregnancy: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जल्द ही मां बनने वाली हैं. वे अपने इस फेज को काफी एंजॉय कर रही हैं. अक्सर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इस बीच रुबीना  का एक वीडियो आया है जिसमें वे क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुई हैं. लेकिन एक्ट्रेस अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर फिर से ट्रोल हो गई हैं. 



इस अंदाज में नजर आईं रुबीना  दिलैक 

दरअसल, रुबीना  दिलैक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ हाल ही में क्लिनिक चेकअप के लिए पहुंची थी. इस दौरान उन्हें पैपराजी ने स्पॉट किया. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आया. इस वीडियो में रुबीना ब्लैक लेगिंग और मिंट ग्रीन सैटिन वन शॉल्डर शर्ट में नजर आईं. इसके साथ ही उन्होंने पिंक बैग कैरी किया हुआ था. इस लुक में वे काफी प्यारी लग रही थी. 


वहीं, अभिनव शुक्ला के लुक की बात करें तो, इस दौरान वे व्हाइट शॉर्ट्स और ब्लू टी-शर्ट में ब्लैक सनग्लाइसेस में काफी हैंडसमल लगें. हालांकि, एक्ट्रेस का ये अंदाज यूजर्स को पसंद नहीं आया है.



यूजर्स ने किया रुबीना  दिलैक को ट्रोल
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट कर रूबीना को ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा - 'शर्म करो तुम लोग मां-बाप बनने जा रहे हों अपना ड्रेसिंग सेंस तो देखो'. एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'बेशर्म एक्टर'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- "इनका तो प्रेग्नेंसी में भी फैशन खत्म नहीं होता...लाइमलाइट के लिए कुछ भी करते हैं." एक और यूजर ने कमेंट किया- प्रेग्नेंसी में भी इन्हें फैशन चाहिए. हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो रूबीना के सपोर्ट में हैं और वे ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दे रहे हैं. 








बता दें कि, रुबीना  दिलैक ने हाल ही में मैटरनिटी फोटोशूट कराया था. इस शूट में उन्होंने खुलकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था, जिसके बाद एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया गया था. 


 


यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: करण जौहर के शो में पहली बार साथ नजर आएंगें Vicky Kaushal- Kiara Advani, जबरदस्त मस्ती के साथ खोलेंगे कईं राज