नई दिल्ली: टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय सीरियल में शुमार जी टीवी का 'पिया अलबेला' इस समय काफी दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. सावित्री बनकर नरेन की रक्षा करने वाली पूजा अब नरेन का काल बनकर आई है. अघोरियों के साथ मिलकर पूजा बुरी शक्तियों की मल्लिका बन गई है. बुराई की मल्लिका बनकर पूजा नरेन को अपनी भयंकर हंसी से डरा रही है और उसके शरीर पर काले जादू की छाप चढ़ा रही है. पूजा का ऐसा रूप देखकर नरेन हैरान और परेशान हैं लेकिन मजबूर नरेन कुछ कर भी नहीं सकता. पत्नी को इस हाल देखकर नरेन की सोचने और समझने की शक्ति खत्म हो गई है.


Video: पति विवेक दहिया दिव्यांका को नहीं दे रहे थे अटेंशन, बेडरूम में यूं सिखाया सबक


इसके साथ ही बात करें स्टार प्लस के शो 'ये है महोब्बतें' की तो, इसे लेकर काफी समय से खबरे आ रही थीं कि ये शो ऑफ एयर होने वाले है और जल्द ही इसकी जगह 'ये हैं चाहते' आने वाला है. इसके लेकर एबीपी न्यूज़ ने फिल्म में रमन का किरदार निभा रहे करन पटेल से बातचीत की. इस बारे में बात करते हुए रमन का कहना है कि फिलहाल उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.


दिन भर की टेलीविजन से जुड़़ी खबरे के लिए यहा देखिए 'सास बहू और साजिश' का पूरा एपिसोड: