Pawandeep Rajan Video: इंडियन आइडल के विनर पवनदीप राजन का कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें उन्हें बहुत ज्यादा चोट लगी थी. पवनदीप के एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर उनके फैंस बहुत परेशान हो गए थे. उन्हें उनकी सेहत की बहुत चिंता हो रही थी. अब पवनदीप की तबीयत पहले से ठीक है और उन्होंने हॉस्पिटल से ही गाना गाया है.
पवनदीप का हॉस्पिटल से गाना गाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो बेड पर बैठे हुए गाना गाते नजर आ रहे हैं. पवनदीप के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.
पवनदीप ने गाया दुआ सॉन्ग
वायरल वीडियो में पवनदीप बेड पर बैठकर जो भेजी थी दुआ गाना गाते नजर आ रहे हैं. उनके सुर इतने पक्के हैं कि उन्हें गाता देखकर हर कोई इंप्रेस हो रहा है. उनका वीडियो शेयर करके हुए लिखा- भाई हमारा बहुत स्ट्रॉन्ग है. वीडियो में पवनदीप एकदम सुरीला गाते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस ने इस पर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ भाई. दूसरे ने लिखा- भाई आराम से, पहले ठीक हो जाओ फिर गाना. एक ने लिखा- भाई इतना होने के बाद भी गाना खत्म नहीं हो रहा है. अल्लाह का शुक्र करो.
पवनदीप हॉस्पिटल से अपनी कई फोटोज शेयर कर रहे हैं. उन्होंने चेस खेलते हुए फोटो शेयर की थी. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- रिकवरी मोड ऑन. उसके अलावा उन्होंने एक लेटर भी दिखाया है जो उनके एक छोटे फैन ने भेजा है.
टीम ने शेयर किया था हेल्थ अपडेट
पवनदीप की सर्जरी के बाद उनकी टीम ने एक स्टेटमेंट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- 'सभी को नमस्कार, पवन की कल 3 और सर्जरी हुई. सुबह-सुबह उन्हें ओटी में ले जाया गया और 8 घंटों के लंबे ट्रीटमेंट के बाद उनके सभी बचे हुए फ्रैक्चर का सक्सेसफुली ऑपरेशन किया गया.'
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए हमदर्दी दिखाना रणवीर इलाहाबादिया को पड़ा भारी, अब हो रहे ट्रोल