Kangana Sharma Divorce: बॉलीवुड की कांटा लगा गर्ल यानि शेफाली जरीवाला का निधन हो चुका है. उनकी मौत के बाद अचानक से टीवी एक्टर पारस छाबड़ा काफी चर्चा में आ गए थे. दरअसल पारस ने कुछ महीनों पहले ही शेफाली की मौत की भविष्यवाणी कर दी थी. जो सच भी साबित हुई. लेकिन ये पहली बार नहीं है. जब पारस की कही बात सच निकली हो, इससे पहले उन्होंने एक एक्ट्रेस को ये कहा था कि तुम्हारा तलाक होगा. हैरानी की बात है कि उनकी ये बात भी सच साबित हुई. जानिए वो कौन हैं?

पारस ने किस एक्ट्रेस के तलाक की भविष्यवाणी की थी?

दरअसल हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस कंगना शर्मा की. जो अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. कंगना एक बार पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने ये खुलासा किया था कि उनके तलाक की भविष्यवाणी पारस ने बहुत पहले ही कर दी थी.

एक्ट्रेस का चल रहा है तलाक का केस

कंगना ने कहा था कि, ‘पारस तुमने कहा था कि मेरी शादी नहीं चलेगी. मेरा तो तलाक होगा और आगे चलकर ये बात सच रही. इसपर पारस कहते हैं कि हां बिल्कुल मैंने तुम्हारी कुंडली देखी थी. उसमें साफ दिखा था कि तुम्हारा तलाक होगा. फिर जब तुमने मुझे कॉल करके बताया था कि तुम्हारी शादी हो गई, ये सुनकर मैं तो हैरान था. मैं बस ये ही सोच रहा था कि ऐसा हो ही नहीं सकता. ये रिश्ता नहीं टिकेगा. इसके बाद तुम्हारी कॉल यही बताने के लिए आई थी कि तलाक हो गया.’ बता दें कंगना शादी के कुछ वक्त बाद ही पति से अलग हो गई थी. फिलहाल उनका तलाक का केस चल रहा है. 

पॉडकास्ट करते हैं पारस छाबड़ा

बता दें कि पारस छाबड़ा ने ज्योतिषी की पढाई की हैं. इसलिए वो अक्सर स्टार्स की कुंडली देखकर उनकी लाइफ के बारे में बताते हैं. इन दिनों पारस एक्टिंग से दूर हैं, उनका एक पॉडकास्ट चैनल है. जिसपर वो टीवी स्टार्स के इंटरव्यूज लेते हैं. इसी में उन्होंने शेफाली जरीवाला को बताया था कि उनकी कुंडली में अचानक मौत होने के योग हैं.

ये भी पढ़ें -

27 की उम्र में जिसकी खातिर क्रिश्चयन से बनी हिंदू, उसी ने छोड़ा साथ, अब हैं प्राइवेट जेट की मालकिन