Avika Gor Birthday Fiance Milind Chandwani Wished Her: बालिका वधू फेम अविका गोर ने इस महीने की शुरुआत में एमटीवी रोडीज के एक्स कंटेस्टेंट मिलिंद चंदवानी से सगाई की थी. उन्होंने अपनी इंटीमेट इंगेजमेंट फंक्शन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. वहीं आज अविका अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर उन्हें उनके लव ऑफ लाइफ मिलिंद चंदवानी ने एक प्यार भरी पोस्ट कर खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकमानाएं दी हैं.

अविका के बर्थडे पर मंगेतर मिलिंद चंदवानी ने लुटाया प्यारबता दें कि अविका गोर के स्पेशल डे पर उनके मंगेतर मिलिंद चंदवानी ने अपनी सगाई फंक्शन से एक अनदेखी तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटाया है. मिलिंद ने अपनी पोस्ट में अविका को अपनी स्टोरी की हीरोइन कहा. उन्होंने हमेशा के लिए उन्हें चुनने के लिए अविका का शुक्रिया भी अदा किया.मिलिंद चंदवानी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी सगाई फंक्शन की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में अविका गोर और मिलिंद अपने पैट डॉग शिरू को गोद में लिए हुए हैं और खुशी से पोज दे रहे हैं.

मिलिंद ने अपनी पोस्ट लिखा है, "जन्मदिन मुबारक हो, माई लव! ओ अविका गोर, काइंडेस्ट सोल को, मेरी स्टोरी की हीरोइन और वह वुमन जो लाइफ को इतना मजेदार बनाती है!! हमेशा के लिए अपना चुनने (और अपना पागलपन मेरे साथ शेयर करने) के लिए थैंक्यू, शिरू ने न केवल मुझे अप्रूव किया- उसने मुझे सेलिब्रेट किया. पूंछ हिलाते हुए, प्यार भरे किसेस के साथ, और उसकी आंखों में वह भाव जो कह रहा था, 'लड़का तो बढ़िया चुना है आपने! क्या मैसेज देता है!'

क्या मैसेज देता है! क्या वॉक कराता है! क्या खाना खिलाता है! वाह!' मैं वादा करता हूं कि उसे वहां से हमारे लिए सपोर्ट करने के लिए लाखों और कारण देता रहूंगा. क्योंकि तुम? तुम भी उसके जैसे ही ज़ोरदार, वफ़ादार और थोड़े ज़्यादा प्यार के हकदार हो.और मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली आदमी हूँ... सिर्फ़ इसलिए नहीं कि तुमने हां कहा, बल्कि इसलिए कि तुम तुम हो! मैं तुमसे प्यार करता हूं!!!"

 

अविका-मिलिंद लव स्टोरीअविका और मिलिंद कथित तौर पर 2020 में हैदराबाद में म्यूचुअल फ्रेंड्स के जरिये मिले थे, और दोनों का कनेक्शन तुरंत बन गया था. पहले दोनों के बीच दोस्त थी लेकिन समय के साथ ये दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई.  हालांकि मिलिंद ने छह महीने तक चीजों को फ्रेंड ज़ोन में ही रखा. अविका ने अक्सर मज़ाक में कहा है कि वह "अपने दिमाग में उससे शादी कर चुकी थी"

अविका-मिलिंद वर्क फ्रंटअविका गोर बालिका वधू में छोटी आनंदी की भूमिका निभाकर पूरे देश में फेमस हो गई थीं. वहीं मिलिंद चंदवानी 2019 में एमटीवी रोडीज रियल हीरोज में एक कंटेस्टेंट के रूप में फेमस हुए थे. वह एक सोशल वर्कर और एंटरप्रेन्योर हैं  और एनजीओ कैंप डायरीज़ के फाउंडर हैं, जो क्रिएटिव और स्किल बेस्ड एक्सोजर देकर अंडरप्रीविलेज्ड बच्चों को सशक्त बनाता है. मिलिंद ने IIM अहमदाबाद से MBA किया है और उन्होंने अपना करियर इंफोसिस में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में शुरू किया था. वहीं अब अविका और मिलिंद बतौर कपल पति, पत्नी पंगा में नजर आएंगें. फैंस दोनों के साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें:-'रिफ्यूजी' की स्क्रीनिंग के दौरान अभिषेक-करीना क्यों हुए थे प्रोजेक्टर रूम में बंद? मजेदार है किस्सा