Parag Tyagi Remembers Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की मौत की खबर ने पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया. इस खबर से परिवार समेत फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा. पत्नी की मौत के बाद पराग त्यागी की हालत भी कुछ ठीक नहीं है. उन्हें गमगीन हाल में देख सभी को बुरा लग रहा है और फैंस उन्हें सहानुभूति देते नजर आ रहे हैं. हाल ही में पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है.
'मैं तुम्हें हर जन्म में प्यार करूंगा'पराग त्यागी ने इंस्टाग्राम पर अपनी दिवगंत पत्नी शेफाली जरीवाला संग कुछ तस्वीरों के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में पराग त्यागी ने लिखा- 'परी, मैं तुम्हें हर बार खोज लूंगा जब भी तुम जन्म लोगी और हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा. मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा... मेरी गुंडी, मेरी छोकरी.' पराग त्यागी का ये पोस्ट सभी एक बार फिर इमोशनल हो गए हैं.
दिवगंत पत्नी के याद में एक बार फिर खोए पराग त्यागीअभिनेता ने शेफाली जरीवाला संग अपने स्पेशल मोमेंट्स की तस्वीर शेयर कर एक वीडियो बनाया है. तस्वीरों में दोनों को छुट्टियां मनाते और एक दूसरे के साथ रोमांटिक पोज देते हुए देखा जा रहा है. वीडियो में पराग त्यागी ने आई लव यू ऑलवेज फॉरएवर का म्यूजिक एड किया है.
कांटा लगा गर्ल के नाम से फेमस थीं शेफाली जरीवाला 27 जून को अचानक आई शेफाली जरीवाला की मौत की खबर ने सभी को एक बड़ा धक्का दिया था. शेफाली रीमिक्स ट्रैक कांटा लगा में अपने शानदार डांस के वजह से फेमस हुई थीं. उनकी मौत के बाद उनका पति समेत उनका पूरा परिवार टूट चुका है. पराग त्यागी से उनकी मुलाकात 2010 में हुई और चार साल डेट करने के बाद दोनों ने सात फेरे लिए. बिग बॉस और नच बलिए जैसे रियलिटी शोज में दोनों को साथ देखा गया.