Gautam-Pankhuri On Twins Baby: इन दिनों टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी पेरेंटिंग के खूबसूरत पल एंजॉय कर रहे हैं. एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने 25 जुलाई को जुड़वां बच्चों एक बेटा और एक प्यारी बेटी को जन्म दिया था. गौतम और पंखुड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की थी. वहीं अब फैंस के साथ पंखुड़ी ने शेयर किया है कि वह काम पर लौट आईं हैं.
बच्चों को घर पर छोड़कर काम पर लौटीं पंखुड़ी अवस्थी
अपने जुड़वा बच्चों को जन्म देने के लगभग 1.5 महीने बाद ही पंखुड़ी अपने काम पर वापस आ गई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो डाला, इस वीडियो में पंखुड़ी को कार के अंदर बैठकर एक गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने काले रंग का टॉप और डेनिम पैंट पहना हुआ था, जिसे उन्होंने स्लिंग बैग के साथ स्टाइल किया था. वीडियो के साथ पंखुड़ी ने एक लंबा नोट भी लिखा.
पंखुड़ी अवस्थी ने अपने पोस्ट में लिखा- "लगभग 9 महीने के बाद शूटिंग.. इस दिन को याद करने के लिए एक रील बनानी पड़ी.. क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो इस बार एक अलग एहसास है". वीडियो के बाद के हिस्से में पंखुड़ी को शूटिंग के लिए तैयार होते देखा गया. जब वह शूटिंग के लिए तैयार होती नजर आईं तो उन्होंने अपने ड्रेसिंग एरिया की एक झलक दिखाई. पंखुड़ी सफेद रंग की कढ़ाई वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे फैंस को बताया कि डिलीवरी के बाद एक महिला के सामने क्या-क्या चुनौतियां आती हैं. अपने आप को फिर से महसूस करने में कुछ समय लगता है... आपके शरीर को देखभाल की जरूरत होती है और आपकी बॉडी को शेप में वापस आने में भी टाइम लगता है.. जो आपको कई चीजों पर सवाल उठाने पर मजबूर कर देता है... साथ ही एनर्जी की लगातार कमी और लगातार थकान भी होती है.
पोस्ट में पंखुड़ी अवस्थी ने यह भी खुलासा किया कि जब वह अपने बच्चों के साथ नहीं होती हैं तो उन्हें अक्सर चिंता होती है कि क्या वह अपने बच्चों के लिए अच्छा काम कर रही हैं. उन्होंने पति गौतम और उनकी मां को लेकर भी कहा कि वह दोनों उनके सपोर्ट सिस्टम रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss Commoners: लोकेश कुमारी से लेकर मनवीर गुर्जर तक, बिग बॉस के कॉमनर कंटेस्टेंट अब किस हालत में हैं?