Bigg Boss Commoners: बिग बॉस 17 को लेकर फैंस का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. इस शो की थीम से लेकर कंटेस्टेंट की लिस्ट जानने के लिए हर कोई बेताब है. इससे पहले के शो बिग बॉस 10 पर नजर डालें तो उस सीजन में कई कॉमनर्स की एंट्री हुई थी. 


बिग बॉस के कॉमनर कंटेस्टेंट अब कर रहे हैं ये काम


बिग बॉस के इस सीजन में आम जनता से कॉमनर को भी खेलने का मौका दिया गया था. साथ ही मनवीर गुर्जर तो बिग बॉस 10 के विजेता भी रहे थे. बिग बॉस के घर के अंदर सभी कॉमनर्स ने अपनी पावर दिखाई और लोगों का दिल भी जीता. अब ये कॉमनर्स कहां हैं और क्या कर रहे हैं आइए एक नजर डालते हैं...


मनवीर गुर्जर


मनवीर गुर्जर नोएडा के आगापुर के रहने वाले किसान थे. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जब बिग बॉस ओटीटी 2 एल्विश यादव के लिए अपना सपोर्ट दिखा रहे थे. 


नितिभा


नितिभा तब 23 साल की थीं और एक मार्केटिंग प्रोफेशनल थीं. वह कश्मीर से हैं और अब सोशल मीडिया पर उनके 1M फॉलोअर्स हैं. नितिभा ने अब अपनी खुद की सिल्स ज्वैलरी लाइन शुरू की.


लोकेश कुमारी


लोकेश कुमारी उस समय एक छात्रा थीं, सीजन में उन्हें उनकी आवाज से सुर्खियों में जगह मिली और वह सलमान खान की भी पसंदीदा बन गईं. शो के लिए उन्होंने एक बड़ा फिटनेस चेंज किया. 


प्रियंका जग्गा


मार्केटिंग रिक्रूटर प्रियंका जग्गा को उनके गलत शब्दों के इस्तेमाल के कारण बिग बॉस का घर छोड़ने के लिए कहा गया था. सलमान खान ने भी मनु पंजाबी की दिवंगत मां के बारे में गलत टिप्पणी करने के लिए प्रियंका को फटकार लगाई. शो के बाद प्रियंका सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.


नवीन प्रकाश


नवीन प्रकाश ने बिग बॉस 10 में एक कॉमनर के रूप में एंट्री ली थी. उन्होंने हाल ही में 'कोट' नाम की फिल्म की थी, जो इसी साल अगस्त में रिलीज हुई थी.


ज्योति कुमारी


ज्योति कुमारी एक छात्रा थीं जब उन्होंने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था. ज्योति एक लड़की-नेक्स्ट-डोर के रूप में सामने आईं, लेकिन शो के बाद, उन्होंने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन तस्वीरों से पूरी तरह से अलग दिखने से सभी को चौंका दिया.


सबा और सोमी


सबा और सोमी खान दोनों बहनों ने शो में सभी का दिल जीता और फैंस को एंटरटेन किया. जहां सबा एक होटल में फ्रंट ऑफिस मैनेजर थीं, वहीं बहन सोमी शो के दौरान सेल्स मैनेजर के रूप में काम कर रही थीं. बाद में दोनों बहनों ने कई टीवी शो किए.


 


यह भी पढ़ें: 'ये तो खत्म हो चुकी है...' जब 24 साल की उम्र में ही Pooja Bhatt हुई थीं ट्रोल, सालों बाद एक्ट्रेस का छलका दर्द